Jio के अनलिमिटेड (Unlimited) रिचार्ज (Recharge) प्लान्स (Plans) के लिए टैरिफ (tariff) बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ दिनों बाद, टेल्को ने JioPhone प्लान्स (Plans) को भी चेंज किया है। Jio ने तीन मौजूदा JioPhone प्लान्स (Plans) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। हालांकि 200 रुपये से कम कीमत वाला एक नया प्लान (Plan) (Plan) भी अपनी इस श्रेणी में शामिल किया है। JioPhone अब यूजर्स को अलग से डेटा (data) वाउचर नहीं देगा। इसके अलावा आपको बता देते है कि JioPhone प्लान (Plan) (Plan) केवल JioPhone में ही काम करते हैं, किसी भी अन्य रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) (Plan) की तरह इन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
Jio ने एक नया ऑल-इन-वन (All in one) प्लान (Plan) (Plan) भी पेश किया है जिसकी कीमत 152 रुपये है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 0.5GB डेली (Daily) डेटा (data), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) प्रदान करता है। इसके अलावा प्लान (Plan) (Plan) में आपको 300 SMS भी फ्री दिए गए हैं, हालांकि इस प्लान (Plan) (Plan) में आपको Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
तीन JioPhone ऑल-इन-वन (All in one) प्लान्स (Plans) को रिवाइज किया गया है। JioPhone ऑल-इन-वन (All in one) प्लान (Plan) (Plan) जिसकी कीमत पहले 155 रुपये थी अब 186 रुपये में आपको मिलने वाला है। यह प्लान (Plan) (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ 1GB डेली (Daily) डेटा (data) मिलता है। इसके अलावा इस प्लान (Plan) (Plan) में डेली (Daily) 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान (Plan) (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
अगला प्लान (Plan) (Plan) जिसकी कीमत 186 रुपये थी, उसे अब बढ़ाकर 222 रुपये कर दिया गया है। यह प्लान (Plan) (Plan) 28 दिनों के लिए 2GB डेली (Daily) डेटा (data) प्रदान करता है और इस प्लान (Plan) (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call), 100 SMS और Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
अगला ऑल-इन-वन (All in one) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) (Plan) जिसकी कीमत 749 रुपये थी, अब 899 रुपये हो गई है। यह प्लान (Plan) (Plan) भी 28 दिनों के लिए 2GB डेटा (data) की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि यह प्लान (Plan) (Plan) 336 दिनों के लिए 24GB डेटा (data) का एक्सेस देगा। यह प्लान (Plan) (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call), प्रति दिन 50 SMS और Jio ऐप्स का एक्सेस भी फ्री में देता है।
Jio की वेबसाइट अपने एंट्री-लेवल प्लान (Plan) (Plan) दिखाती है जिनकी कीमत 75 रुपये और 125 रुपये है। 75 रुपये का प्लान (Plan) (Plan) 200MB अतिरिक्त डेटा (data) के साथ 100MB डेटा (data) भी प्रदान करता है। यह 23 दिनों की वैलिडिटी (Validity), 50 SMS के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।
अगले प्लान (Plan) (Plan) की कीमत 125 रुपये है और इसमें 23 दिनों की वैलिडिटी (Validity), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स (Calls) और 300 SMS के साथ रोजाना 0.5GB डेटा (data) मिलता है। जब Jio ने अपनी प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) के लिए टैरिफ (tariff) वृद्धि की घोषणा की, तो उसने नोट किया कि उसकी 75 रुपये की प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) को बढ़ाकर 91 रुपये कर दिया जाएगा। अब, यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling), 3GB डेटा (data) और 50 SMS प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
इस बीच, Jio ने अपने Disney+ Hotstar लाभ को घटाकर केवल एक प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) (Plan) कर दिया है। अब, Jio के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) (Plan) के साथ Disney+ Hotstar लाभ देने वाला एकमात्र प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) (Plan) 601 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) (Plan) है। यह अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और प्रतिदिन 100 SMS के साथ 3GB डेली डेटा (data) प्रदान करता है और इसकी वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। यह अतिरिक्त 6GB डेटा (data) और Disney+ Hotstar के एक साल के एक्सेस के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
Note: यहाँ देखें जियो के बेस्ट प्लान्स!