Jio huge Plan: केवल 399 रुपये में मिलेगा Netflix-Amazon Prime का एक्सेस और फ्री मिलेगा ये सब

Jio huge Plan: केवल 399 रुपये में मिलेगा Netflix-Amazon Prime का एक्सेस और फ्री मिलेगा ये सब
HIGHLIGHTS

Reliance Jio के 399 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) पर कॉलिंग (calling), स्ट्रीमिंग (Streaming) और SMS बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं

इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 75GB डेटा (Data) मिलेगा। एक बार फुल डेटा (Data) बेनिफिट का इस्तेमाल हो जाने पर इसके लिए 10 रुपये प्रति GB इंटरनेट मिलेगा

इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में ग्राहकों को 200GB तक का रोलओवर डेटा (Data) बेनिफिट मिलेगा। साथ ही आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और फ्री (Free) SMS भी इस प्लान (Plan) में मिल रहे हैं

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) टेलीकॉम ने 1 दिसंबर 2021 से प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) पर टैरिफ बढ़ा दिया है। अनलिमिटेड (unlimited) प्लान्स (Plans) की कीमत बढ़ाने के अलावा ग्राहकों के लिए स्ट्रीमिंग (Streaming) बेनिफिट्स को भी रिवाइज किया गया है। अब यूजर्स को Disney Plus Hotstar का फ्री (Free) एक्सेस सिर्फ रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 601 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर ही मिलेगा। हालांकि आप इसका लाभ अन्य दो रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) पर ले सकते हैं, जो आपको Jio Website पर नजर आने वाले हैं। वहीं जियो (Jio) का 399 रुपये वाला पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) यूजर्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: देखनी है सस्पेंस या कॉमेडी वाली वेब सीरीज़, तो ये विकल्प हैं बेस्ट

क्या मिलता है 399 रुपये वाले Jio Postpaid Plan में

Reliance Jio के 399 रुपये के पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) पर कॉलिंग (calling), स्ट्रीमिंग (Streaming) और SMS बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 75GB डेटा (Data) मिलेगा। एक बार फुल डेटा (Data) बेनिफिट का इस्तेमाल हो जाने पर इसके लिए 10 रुपये प्रति GB इंटरनेट मिलेगा। इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) में ग्राहकों को 200GB तक का रोलओवर डेटा (Data) बेनिफिट मिलेगा। साथ ही आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और फ्री (Free) SMS भी इस प्लान (Plan) में मिल रहे हैं। साथ ही सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन (Subscription) भी इस प्लान (Plan) में मिलता है। जियो (Jio) पोस्टपेड (Postpaid) यूजर्स को फ्री (Free) शॉपिंग बेनिफिट देने के लिए जियो (Jio) अमेजन प्राइम के साथ पार्टनरशिप कर रही है। साथ ही इस पोस्टपेड (Postpaid) प्लान (Plan) के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन (Subscription) नेटफ्लिक्स (Netflix) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) के तौर पर मिलेगा। इन-फ्लाइट और रोमिंग सेवाएं भी इस प्लान (Plan) के साथ फ्री (Free) में दी जा रही हैं। 

Jio huge recharge plan

500 रुपये की कीमत में कई प्रीपैड प्लान (Plan) दे रहा Jio

रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 500 रुपये में जो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है वह 119 रुपये से शुरू हो रहे हैं। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। जिसकी वैलिडिटी (validity)  14 दिनों की है। इस प्लान (Plan) पर कोई SMS बेनिफिट नहीं मिलेगा। लेकिन अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और जियो (Jio) ऐप के कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस इस प्लान (Plan) में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Galaxy M53 5G को भारत में किया गया लॉन्च, मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 SoC से है लैस

इसके बाद 179 रुपये वाले जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) का नंबर आता है, इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में रोजाना 1GB डेटा (Data) मिलता है। अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और डेली फ्री (Free) 100 SMS का लाभ भी इस प्लान (Plan) में आपको दिया जा रहा है। जियो (Jio) 155 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को कुल 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और हर महीने मुफ्त 300 SMS दे रहा है। 

Jio का 239 रुपये और 299 रुपये में आने वाला रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 

jio 3gb data plan

जियो (Jio) 239 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना 1.5GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (calling) और रोजाना 100 फ्री (Free) SMS मिलते हैं। जियो (Jio) 249 रुपये प्लान (Plan) में रोजाना 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (calling) और फ्री (Free) SMS दे रहा है। यह प्लान (Plan) 23 दिनों के लिए वैलिड है। जियो (Jio) 299 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस (Voice) कॉल (Call) और फ्री (Free) SMS की सुविधा दे रहा है। जियो (Jio) 28 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ 419 रुपये में प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data), अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling), फ्री (Free) 100 SMS और जियो (Jio) ऐप का फ्री (Free) एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें: 6,000mAh और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 10 Power, जानें कीमत, स्पेक्स

Disney + Hotstar का फ्री (Free) एक्सेस अब तीन रिचार्ज (Recharge) में मिल रहा है

ओटीटी लाभ अब रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के तीन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ उपलब्ध हैं। 601 रुपये जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) दिया जा रहा है। अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और मुफ्त SMS के लाभ के साथ आ रहा है। इस प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को अतिरिक्त 6GB डेटा (Data) मिलेगा। आपको Disney Plus Hotstar का एक साल का फ्री (Free) एक्सेस भी मिलेगा।

यूजर्स को 799 रुपये, 1066 रुपये और 3199 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) पर Disney+ Hotstar का फायदा मिलेगा। जियो (Jio) 3199 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 365 दिनों की है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलेगा। अतिरिक्त 10GB डेटा (Data) लाभ भी है।

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी 

Jio huge recharge plan

इन प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) में अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling), फ्री (Free) SMS और जियो (Jio) ऐप सब्सक्रिप्शन (Subscription) शामिल हैं। Reliance Jio के 799 प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलेगा। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 56 दिन की है। जियो (Jio) 1066 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलेगा। इन दोनों प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (calling) और फ्री (Free) SMS का फायदा मिलता है। ये दोनों प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) Disney Plus Hotstar के फ्री (Free) मोबाइल (Mobile) सब्सक्रिप्शन (Subscription) के साथ आते हैं। जियो (Jio) 1066 रुपये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर यूजर्स को 5GB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलेगा। सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Amazon पर शुरू हुआ समर एप्लायन्स फेस्ट: नया AC खरीदना हुआ और भी आसान, सेल खत्म होने से पहले देखें डील्स

नोट: रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo