Jio है सबसे आगे, कंपनी ने फिर दिखाई बादशाहत, Airtel-Vi हैं बहुत पीछे, देखें डिटेल्स

Updated on 21-Oct-2021
HIGHLIGHTS

ट्राई ने अगस्त 2021 का अपना सब्सक्राइबर डेटा जारी किया है, जिससे पता चलता है कि Jio ने अगस्त में सबसे ज्यादा वायरलेस (Wireless) सब्सक्राइबर अपने साथ जोड़े हैं

Vodafone Idea ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर गंवाए हैं

अगस्त 2021 में जियो ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़े, जो 6 लाख 49 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर थे

ट्राई ने अगस्त 2021 का अपना सब्सक्राइबर डेटा जारी किया है, जिससे पता चलता है कि Jio ने अगस्त में सबसे ज्यादा वायरलेस (Wireless) सब्सक्राइबर अपने साथ जोड़े हैं और Vodafone Idea ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर गंवाए हैं। अगस्त 2021 में जियो ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़े, जो 6 लाख 49 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। Jio के बाद, Airtel ग्राहकों को जोड़ने वाला एकमात्र वायरलेस (Wireless) टेल्को था, लेकिन आंकड़ों में एक बड़ा अंतर था क्योंकि टेल्को ने मात्र 1 लाख 38 हजार ग्राहक जोड़े। वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) ने सबसे अधिक ग्राहकों यानि लगभग 8 लाख से से ज्यादा यूजर्स को गंवा दिया है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

सरकारी टेलीकॉम बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल ने क्रमशः 60,000 और 5 हजार से अधिक ग्राहक खो दिए। आंकड़ों के अनुसार, कुल वायरलेस (Wireless) ग्राहकों की संख्या में कोई भारी वृद्धि नहीं हुई क्योंकि अगस्त में यह संख्या बढ़कर 1186.72 मिलियन हो गई, जबकि जुलाई में यह संख्या 1186.84 मिलियन थी। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा हाल ही में टैरिफ वृद्धि के कारण ग्राहकों में भारी वृद्धि हुई है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

31 अगस्त 2021 तक, ट्राई ने नोट किया कि निजी एक्सेस सेवा प्रदाताओं के पास वायरलेस (Wireless) ग्राहकों की 90.09 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी, जबकि बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल, दो पीएसयू एक्सेस सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी केवल 9.91 प्रतिशत थी। Jio की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 37.40 प्रतिशत थी, जिसके बाद एयरटेल (Airtel) की 29.85 प्रतिशत, वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) की 22.84 प्रतिशत, बीएसएनएल (BSNL) की 9.63 प्रतिशत और बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वायरलाइन उपभोक्ताओं की बाजार हिस्सेदारी के मामले में बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल ने तुलनात्मक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। 31 अगस्त 2021 तक पीएसयू सेवा प्रदाताओं के पास वायरलाइन बाजार हिस्सेदारी का 46.91 प्रतिशत हिस्सा था। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

ट्राई के आंकड़ों से पता चला है कि एयरटेल (Airtel) के पास अगस्त 2021 में अपने कुल वायरलेस (Wireless) ग्राहकों की तुलना में ऐक्टिव वायरलेस (Wireless) ग्राहकों का अधिकतम अनुपात है और एमटीएनएल के पास ऐक्टिव वायरलेस (Wireless) ग्राहकों का न्यूनतम अनुपात है जो इसी अवधि के दौरान 18.55 प्रतिशत था। अगस्त 2021 के अंत में टॉप पांच सेवा प्रदाताओं ने कुल ब्रॉडबैंड (Broadband) ग्राहकों का 98.75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी को देखा गया है। ये सेवा प्रदाता रिलायंस जियो था, जिसके पास 447.57 मिलियन ग्राहक थे, एयरटेल (Airtel) के 205.96 मिलियन ग्राहक थे, वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) के पास 123.53 मिलियन थे। बीएसएनएल (BSNL) जिसके 24.28 मिलियन और अटरिया कन्वर्जेंस के 1.95 मिलियन ग्राहक थे। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर

ब्रॉडबैंड (Broadband) उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या को आगे वायर्ड (Wired) और वायरलेस (Wireless) ब्रॉडबैंड (Broadband) में विभाजित किया गया था। टॉप पांच वायर्ड (Wired) ब्रॉडबैंड (Broadband) सेवा प्रदाताओं में 5.49 मिलियन ग्राहकों के साथ बीएसएनएल (BSNL), 3.71 मिलियन के साथ रिलायंस जियो, 3.69 मिलियन के साथ एयरटेल (Airtel), 1.95 मिलियन ग्राहकों के साथ एट्रिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज या एसीटी और 1.08 मिलियन ग्राहकों के साथ हैथवे केबल और डेटाकॉम थे। टॉप पांच वायरलेस (Wireless) ब्रॉडबैंड (Broadband) सेवा प्रदाताओं में 443.86 मिलियन ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो, 202.27 मिलियन ग्राहकों के साथ एयरटेल (Airtel), 123.52 मिलियन ग्राहकों के साथ वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea), 18.19 मिलियन ग्राहकों के साथ बीएसएनएल (BSNL) और 0.30 मिलियन ग्राहकों के साथ तिकोना इनफिनेट थे। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :