Jio Down: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio डाउन हो गई है। लोगों को नेट चलाने में दिक्कत आ रही है। Jio के डाउन होने को लेकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत कर रहे हैं। शिकायतों को देखकर लग रहा है Jio Down की दिक्कत देशभर के लोगों ही रही है। इसके डाउन को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से जानकारी नहीं दी गई है।
Jio यूजर्स को इंटरनेट चलाने के अलावा कॉल करने में भी दिक्कत आ रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि उनको आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि लोगों को VoLTE सर्विस इस्तेमाल करने में भी दिक्कत आ रही है।
आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट DownDetector पर भी लोग इसके डाउन को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं। डाउन डिटेक्टर के अनुसार जियो की सर्विस आज शाम लगभग 5 बजे से ही डाउन होनी शुरू हो गई। कई यूजर्स ने एक्स पर लिखा है कि उनके मोबाइल से जियो का नेटवर्क ही गायब हो गया है। जिसकी वजह से कोई भी सर्विस का इस्तेमाल वे नहीं कर पा रहे हैं।
ट्विटर या एक्स पर लोग इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन, ज्यादातर लोगों के लिए जियो की सर्विस अभी भी डाउन है। इस आउटेज को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। लेकिन लोगों का मानना है किसी टेक्निकल दिक्कत की वजह से जियो की सर्विस इतने लंबे समय के लिए ठप हुई है। एक यूजर के अनुसार, जियो से कॉल करने पर ‘Server Unreachable’ बता रहा है।
कई लोग कंपनी को भी बुरा-भला कह रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि मनमाना दाम बढ़ाने के बाद भी जियो से अच्छी सर्विस नहीं दी जा रही है। इसको लेकर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं। रात सवा 9 बजे तक इसकी सर्विस सभी यूजर्स के लिए ठीक नहीं हुई है। हालांकि, कई यूजर्स ने कहा है कि उनके लिए जियो सही काम कर रहा है। अब देखना होगा कंपनी इसको कब तक ठीक करती है।
Jio Down को लेकर लोग मीम भी बनना शुरू कर चुके हैं। वहीं कई लोग इसके डाउन होने पर एयरटेल की सर्विस को अच्छा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि Jio वालो को नेटवर्क में सुधार करना चाहिए। लेकिन, अभी तक सर्विस डाउन की वजह पता नहीं लग पाई है।
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया खुलासा, बताया बेटे के नाम ‘X Æ A-Xii’ में 12 का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप