Reliance Jio Best Seller प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan): Reliance Jio अपने यूजर्स को कई बेहतरीन प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। प्लान्स की लंबी लिस्ट के बीच जियो (Jio) के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे प्लान (Plan) हैं जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। ये प्लान (Plan) कंपनी के Best सेलिंग प्लान (Plan) हैं। ये सभी प्लान (Plan) ग्राहकों को 168GB तक डेटा (Data) के साथ free SMS और कॉलिंग (Calling) की सुविधा देते हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
यह भी पढ़ें: टेफल भारत में लेकर आया घरेलू उत्पादों की नई रेंज
199 रुपये के प्लान (Plan) के साथ यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा (Data) मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स कुल 42GB डेटा (Data) का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना 100 SMS के अलावा 28 दिनों की वैलिडिटी भी इस जियो (Jio) प्लान (Plan) में मिलती है। इन 28 दिनों के लिए आपको अनलिमिटेड (unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) भी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा, यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews और JioSecurity सहित कई अन्य Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: वेस्टिंगहाउस दिवाली ऑफर: टीवी पर पाएं भारी छूट, यहां जानें डिटेल्स
कंपनी के मुताबिक इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) यानि कुल 126GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) 84 दिनों के लिए वैलिड है और पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा देता है। साथ ही इस प्लान (Plan) पर आपको जियो (Jio) ऐप का सब्सक्रिप्शन प्रतिदिन 100 फ्री SMS मिलते हैं। कंपनी 20% JioMart MAHA CASHBACK भी इस प्लान (Plan) के साथ दे रही है।
यह भी पढ़ें: नौकरी ढूंढना अब होगा और आसान, दिल्ली सरकार का रोजगार पोर्टल 2.0 आएगा इस तकनीक के साथ
Reliance Jio ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान (Plan) है। इस रिचार्ज प्लान (Plan) की कीमत 599 रुपये है। Jio 599 प्लान (Plan) में 2GB हाई स्पीड डेटा (Data) मिलता है। साथ ही इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यानी ग्राहकों को कुल 168GB डेटा (Data) मिलता है। यह एक अच्छी बात है कि ग्राहकों को इस प्लान (Plan) में सिर्फ साढ़े तीन रुपये में 1 जीबी डेटा (Data) मिलेगा! हालांकि, डेली डेटा (Data) लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 64 kbps स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा। इस प्लान (Plan) के साथ भी कंपनी 20% JioMart MAHA CASHBACK भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: JioPhone Next को लेकर सबसे बड़ी जानकारी आई सामने, जल्द लॉन्च होगा फोन, देखें कीमत
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!