Jio ने Airtel को फिर दी पटखनी, इस मामले में आया टॉप पर, देखें Vodafone idea की क्या है पोजीशन
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नवंबर 2021 के लिए माई स्पीड (Speed) डेटा (Data) जारी कर दिया है
Jio ने नवंबर में 4G service providers के बीच 24.1 मेगाबिट प्रति सेकंड (Mbps/Mbps) के साथ डाउनलोड (Download) गति (Speed) के मामले में अपने आप को टॉप पर बनाया रखा है
हालांकि वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) लिमिटेड (VIL) ने नवंबर में 4G डेटा (Data) अपलोड (upload) स्पीड (Speed) के मामले में टॉप पर अपने आप को बरकरार रखा है
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने नवंबर 2021 के लिए माई स्पीड (Speed) डेटा (Data) जारी कर दिया है। Jio ने नवंबर में 4G service providers के बीच 24.1 मेगाबिट प्रति सेकंड (Mbps/Mbps) के साथ डाउनलोड (Download) गति (Speed) के मामले में अपने आप को टॉप पर बनाया रखा है। हालांकि वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) लिमिटेड (VIL) ने नवंबर में 4G डेटा (Data) अपलोड (upload) स्पीड (Speed) के मामले में टॉप पर अपने आप को बरकरार रखा है। कंपनी के नेटवर्क (Network) ने 8 Mbps की अपलोड (upload) स्पीड (Speed) रिकॉर्ड की है, जो पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा थी। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) नेटवर्क (Network) ने भी नवंबर में अपनी पांच महीने की हाई अपलोड (upload) स्पीड (Speed) क्रमश: 5.6Mbps और 7.1 Mbps दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन
किस कंपनी की कितनी रही डाउनलोड (Download) स्पीड (Speed)
पीटीआई ने बताया कि जियो (Jio) ने औसत 4G डेटा (Data) डाउनलोड (Download) स्पीड (Speed) में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि Vodafone Idea limited और एयरटेल (Airtel) नेटवर्क (Network) पर स्पीड (Speed) में पिछले महीने की तुलना में क्रमश: 8.9 फीसदी और 5.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी
TRAI को रिपोर्ट किए जाते हैं परिणाम
ट्राई ने इस बारे में नोट किया है कि परिणाम पिछले 6 महीनों में उनके द्वारा शुरू किए गए स्पीड (Speed) टेस्ट और पिछले महीने माई स्पीड (Speed) ऐप द्वारा शुरू किए गए परीक्षणों के दौरान क्राउडसोर्सिंग के आधार पर टीएसपी (TSPs) के विभिन्न उपभोक्ताओं से एकत्र किए गए डेटा (Data) स्पीड (Speed) नमूनों के औसत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उपयोगकर्ता MySpeed एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने डेटा (Data) अनुभव का परीक्षण कर सकते हैं जिसके बाद परिणाम गुमनाम रूप से TRAI को रिपोर्ट किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में
कैसे होती है स्पीड (Speed) की गणना
डाउनलोड (Download) स्पीड (Speed) उपभोक्ताओं को इंटरनेट से कॉन्टेन्ट तक पहुंचने में मदद करती है, जबकि अपलोड (upload) स्पीड (Speed) उन्हें अपने कॉन्टेक्टस के साथ डेटा (Data) भेजने या इमेज या वीडियो शेयर करने में मदद करती है। एवरेज स्पीड (Speed) की गणना ट्राई द्वारा वास्तविक समय के आधार पर अपने माईस्पीड (Speed) एप्लिकेशन की मदद से पूरे भारत में एकत्र किए गए डेटा (Data) के आधार पर की जाती है।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
नोट: एयरटेल, Vi और Reliance Jio के रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जानें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile