OnePlus ने देश की सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर Jio के साथ पार्टनरशिप की है. आपको बता दें कि कल यानी 7 जनवरी 2025 को OnePlus 13 सीरीज को कंपनी ने लॉन्च किया है. इस इवेंट के दौरान कंपनी ने इन डिवाइस को भारतीय मार्केट में पहला 5.5G डिवाइस कहा. इस सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल हैं.
इन डिवाइस को कंपनी ने हल्का, स्मूथ और स्मार्ट एक्सपीरियंस देने वाला बताया है. इसमें कई एडवांस AI कैपेबिलिटी दी गई हैं. OnePlus के सीनियर ग्लोबल PR मैनेजर जेम्स पैटर्सन ने इवेंट के दौरान यह घोषणा की. उन्होंने इवेंट के दौरान कहा कि OnePlus 13 सीरीज भारत में 5.5G फीचर करने वाले पहले डिवाइस हैं. इसके लिए उन्होंने Jio के साथ हमारी पार्टनरशिप की है.
उन्होंने बताया कि कटिंग एज 5.5G टेक्नोलॉजी आपके OnePlus 13 सीरीज के डिवाइस को तीन अलग-अलग नेटवर्क सेल से कनेक्ट करने की परमिशन देती है. इससे एक ही समय में अलग-अलग टावरों पर भी ज्यादा तेज कनेक्टिविटी और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है. उन्होंने कहा कि इससे यूजर्स क्रिकेट स्कोर से भी ज्यादा तेजी से अपडेटेड रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग
आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2024 में OnePlus ने इंडिया के लिए प्रोजेक्ट स्टारलाइट की घोषणा की. इस पहल के तहत कंपनी ने 380 प्रतिशत की औसत स्पीड एन्हांसमेंट का वादा करते हुए OnePlus 13 सीरीज को भारतीय बाजार में 5.5G सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने 5.5G कैपेबिलिटी को भी दिखाया.
इस दौरान नॉन-3CC (कंपोनेंट कैरियर ) Jio नेटवर्क पर 277.78 Mbps डाउनलिंक की स्पीड मिली. जबकि Reliance Jio के नेटवर्क पर 5G- एडवांसड (5.5G) 3CC स्पीड 1,014.86 Mbps डाउनलिंक मिली. Jio की वेबसाइट के अनुसार, इंडिया में True 5G यूजर्स पहले से ही 1 Gbps तक की स्पीड का अनुभव कर रहे हैं. कंपनी 5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर पर सर्विस ऑफर कर रही है.
वनप्लस ने बताया कि इससे उन्होंने सुनिश्चित किया है कि उनके फोन पूरे भारत में सबसे अधिक स्टेबल नेटवर्क कनेक्शन के साथ हो. इससे अंडरग्राउंड्स कार पार्किंग एरिया, भीड़भाड़ वाले क्रिकेट मैदान में टेस्ट किया गया है और रिजल्ट्स कॉम्पिटिटर्स की तुलना में काफी बेहतर थे.
आपको बता दें कि टेलीकॉम गियर वेंडर्स के अनुसार, 5.5G को 5G-एडवांस के रूप में भी जाना जाता है. यह 5G का नेचुरल इवोल्यूशन है. यह ज्यादा स्पीड, कम लेटेंसी , बेहतर नेटवर्क रिलायबिलिटी , ब्रॉडर कनेक्टिविटी और बिल्ट-इन इंटेलिजेंस प्रदान करता है.
जाता है
इसके अलावा ग्लोबली भी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने 5.5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जनवरी 2024 में, Zain कुवैत ने अपने 5.5G नेटवर्क पर 10 Gbps की स्पीड के साथ सफल ट्रायल की घोषणा की. जबकि जून 2024 में, बुल्गारियाई ऑपरेटर विवकॉम ने 5.5G लैब टेस्ट के दौरान 10 Gbps से अधिक की डाउनलोड स्पीड और 1 Gbps से ज्यादा की अपलोड स्पीड रिपोर्ट की. पिछले साल Ooredoo ने ओमान में ट्रायल के दौरान 4.6 Gbps से ज्यादा की नेटवर्क स्पीड हासिल की.
यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट