टेलीकॉम कंपनियों के पास तरह-तरह के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) होते हैं। एयरटेल (Airtel), जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन के प्लान (Plan) काफी हद तक एक जैसे हैं, हालांकि कुछ प्लान (Plan) अलग-अलग बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। तीनों कंपनियों के पास 1GB डेटा (Data) से लेकर 3GB डेटा (Data) डेली तक के प्लान (Plan) हैं। आज हम बात करेंगे एयरटेल (Airtel), जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन के उन प्लान्स के बारे में जिनमें रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है। जाइए जानते है कि डेटा (Data) के मामले में एक जैसे इन प्लांस में क्या अंतर है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर करना चाहते हैं Voice Call Record, तो अभी कर लें ये काम
Jio के पास डेली 3GB डेटा (Data) वाले कई प्लान (Plan) हैं, हालांकि एक प्लान (Plan) कंपनी के पास बेहद खास है, जिसे मात्र 419 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है। साथ ही इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा है। Jio के प्लान (Plan) में डेली 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान (Plan) में 6GB अतिरिक्त डेटा (Data) भी मिलता है। Jio के इस प्लान (Plan) के साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
Jio के दूसरे 3GB डेटा (Data) डेली डेटा (Data) प्रदान करने वाले प्लान (Plan) की कीमत 1,199 रुपये है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यह प्लान (Plan) सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ प्रति दिन 100 SMS भी प्रदान करता है।
जियो (Reliance Jio) का एक और प्लान (Plan) 4,119 रुपये का है। इसमें 365 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा (Data) के साथ डेली 100 SMS भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: आज से सेल में आ गए हैं नए OnePlus Nord Buds, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास
एयरटेल (Airtel) का 3GB डेली डेटा (Data) वाला प्लान (Plan) 599 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) के साथ, आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ डेली 100 SMS और Disney+ Hotstar पर एक साल की मोबाइल सदस्यता मिलती है।
दूसरे प्लान (Plan) की कीमत 699 रुपये है और यह भी डेली 3GB डेली के साथ आता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको कॉलिंग (Calling) और डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी।
वीआई के 3GB डेली डेटा (Data) वाले प्लान (Plan) की कीमत 475 रुपये है। यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा (Data) के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ डेली 100 SMS भी देता है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च के बाद Flipkart पर सेल में आएगा Nothing Phone (1)
दूसरा प्लान (Plan) 699 रुपये का है, जिसमें पिछले प्लान (Plan) जैसे ही फायदे मिलते हैं, हालांकि इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 56 दिनों की है। Vodafone Idea के पास Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला 601 रुपये का भी प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें डेली 100 SMS भी प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं इस रिचार्ज (Recharge) प्रीपेड प्लान (Plan) में 16GB एक्स्ट्रा डेटा (Data) भी मिलता है।
वोडाफोन आइडिया के पास एक 901 रुपये का वाला प्लान (Plan) भी है जिसमें डेली 3GB डेटा (Data) मिलता है, इसके अलावा इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी पूरे 70 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान मचा रहा धमाल, केवल 151 रुपये में दे रहा ढेर सारा डेटा
नोट: Reliance Jio-Airtel और Vodafone idea के बेस्ट रिचार्ज प्लांस!