नया साल शुरू हो चुका है, आज नए साल का दूसरा दिन है, हम जानते है कि हर साल की तरह ही आपका पार्टी और तोहफों आदि में इतना पैसा खर्च हो गया होगा कि अब आप सोच रहे होंगे कि आपको रिचार्ज (Recharge) भी करना है, लेकिन पैसे कम होने के कारण आप एक सही प्लान (Plan) तलाश करने में कुछ परेशान हो सकते हैं। हालांकि इसके अलावा, अगर आप कम कीमत के कारण अपने फोन को रिचार्ज (Recharge) नहीं कर सकते हैं, तो यहां Jio, Airtel, Vi और BSNL के कुछ एंट्री लेवल प्लान्स (Plans) की डिटेल्स हम आपको दे रहे हैं, जो आपको बेहद ही बेहतरीन लगने वाले हैं। इन प्लान्स (Plans) की कीमत करीब 100 रुपये के आसपास है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको हाई स्पीड इंटरनेट (Internet), अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) समेत कई फायदे मिलेंगे। आइए जानते है कि आखिर 100 के अंदर और इसके आसपास की कीमत में आपको कौन से सबसे बेस्ट Recharge Plan मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) ने पिछले हफ्ते चुपचाप अपना एक 119 रुपये की कीमत में आने वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 300 मैसेज, 1.5GB हाई स्पीड डेली डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) के साथ लॉन्च किया था। यह प्लान (Plan) Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud तक पहुंच प्रदान करता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 14 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: अपनी कीमत से 25,000 रुपये सस्ते में मिल रहा iPhone 12 Pro, Amazon India पर इससे तगड़ी डील फिर नहीं मिलेगी
हालांकि, एयरटेल (Airtel) के एंट्री-लेवल प्लान (Plan) की कीमत 99 रुपये है। एयरटेल (Airtel) के प्लान (Plan) के साथ, यह 200MB डेटा (Data), 99 रुपये टॉकटाइम (Talktime) मिल रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि टैरिफ कॉल (Call) के लिए आपको इस प्लान (Plan) में 1 रुपये प्रति सेकंड देने होंगे इसके अलावा आपको लोकल SMS के लिए 1 रुपये और एसटीडी SMS के लिए 1.50 रुपये का शुल्क देना होगा। एयरटेल (Airtel) के 99 रुपये वाले प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
Vodafone Idea के लो-टैरिफ प्लान (Plan) की कीमत 129 रुपये है। इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) पैक में 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉलिंग (Calling) के साथ 300 SMS मिलते हैं। यह पैक 2GB 3G / 4G डेटा (Data) के साथ भी आता है। डेटा (Data) खत्म होने के बाद ग्राहकों से अतिरिक्त डेटा (Data) के लिए 50 पैसे प्रति एमबी चार्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
बीएसएनएल (BSNL) के पास अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) और अनलिमिटेड (Unlimited) डेटा (Data) के लिए 97 रुपये का डेटा (Data) वाउचर है। यह प्लान (Plan) आपको रोजाना 2GB डेटा (Data) इस्तेमाल करने के लिए मिलता है, हालांकि डेटा (Data) लिमिट के खत्म होने के बाद आप देखेंगे कि स्पीड घटकर 80 Kbps हो सकती है।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
इन सभी प्लान्स (Plans) में से Jio का 119 रुपये वाला प्लान (Plan) सबसे अच्छा है। क्योंकि Jio अपने प्लान्स (Plans) के साथ SMS की सुविधा और Jio Apps सब्सक्रिप्शन दे रहा है। लेकिन अगर टर्म की बात करें तो Jio 14 दिनों की वैलिडिटी (Validity) भी आपको इस प्लान (Plan) में मिल रही है, इसे देखते हैं तो यह बाकी प्लान्स (Plans) से कम है।
Note: यहाँ देखें BSNL-Airtel-Vi और Jio के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस!