Reliance Jio ने पांच नए प्लान लॉन्च किए हैं, हालांकि आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन प्लांस को कंपनी ने मात्र कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया है। असल में यह सभी रोमिंग प्लान हैं और उन जियो यूजर्स के लिए योग्य हैं जो कतर, सऊदी अरब और यूएई की यात्रा करना चाहते हैं, या करने जा रहे हैं। ये रोमिंग प्लान 1122 रुपये की कीमत से शुरू होकर 6799 रुपये तक जाते हैं। यहाँ हम आपको इन सभी प्लांस के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाली है, हालांकि कंपनी ने अपने इस कदम को FIFA World Cup से ठीक पहले उठाया है।
जियो का कहना है कि उसने ये रोमिंग प्लान फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च किए हैं। इसलिए, यदि आप कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो Jio अब आपके लिए पांच रोमिंग प्लान लेकर आ गया है। इन पांच प्लांस की कीमत कुछ इस प्रकार है: 1,122 रुपये, 1,599 रुपये, 3,999 रुपये, 5,122 रुपये और 6,799 रुपये है। आइए अब नजर डालते हैं कि आखिर इन प्लांस में आपको कैसे बेनेफिट मिल रहे हैं।
इस प्लान में यूजर्स को 1GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है, यह प्लान 5 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
इस प्लान में आपको 150 मिनट तक की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 1GB डेटा भी मिलता है, साथ ही इस प्लान में आपको 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की है।
इस प्लान में आपको 250 मिनट की आउटगोइंग और 250 मिनट की इनकमिंग मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 100 SMS दिए जा रहे हैं, इस प्लान में आपको 3GB डेटा मिल रहा है। आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिल रही है।
अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको 5GB डेटा दिया जा रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 21 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है।
इस प्लान में आपको 500 मिनट की आउटगोइंग और फ्री इनकमिंग मिल रही है, इसके अलावा इस प्लान में आपको 5GB डेटा के साथ 100 SMS भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन की है।
यह प्लांस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हैं, और आप इन प्लांस को बड़ी ही आसानी से Jio Website का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। या आप इन्हें PhonePe के अलावा GPay और अन्य थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर जाकर भी खरीद सकते हैं।