Jio के इस दो साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान का Airtel-Vi के पास भी नहीं है कोई तोड़, देखें पूरा प्लान

Updated on 07-Sep-2021
HIGHLIGHTS

JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये के 4G फीचर फोन प्लान कई फायदे दे रहे हैं

ग्राहकों को 1999 रुपये में मिलेगा JioPhone और 2 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस

जियो रिचार्ज में फ्री अनलिमिटेड कॉल और डेटा शामिल है

Jio Recharge plan with 2 year validity Airtel-Vi: Reliance jio ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स (Low Cost Prepaid Plans) से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा रखा है। जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान पेश कर रहा है जो कि जियोफोन यूजर्स के लिए बिल्कुल बेहतरीन है। यह प्लान यूजर्स को बार-बार फोन रीचार्ज करने की समस्या से बचाते हैं। आज हम आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले फीचर फोन प्लान के फायदों के बारे में बताएंगे। यह भी पढ़ें: LPG गैस का बढ़ गया है दाम, नया प्राइस बेहद आसानी से जानें और कैसे चेक करें सब्सिडी आई या नहीं खास

जियोफोन 1499 रुपये वाले प्लान के लाभ

Jio नए जियोफोन ग्राहकों को एक साल के लिए 1,499 रुपये में असीमित सेवा प्रदान करता है। जियो सब्सक्राइबर्स को 1,499 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी एक साल के लिए रिचार्ज से मुक्ति। इसके अलावा अगर कंपनी 1,499 रुपये का प्लान लेती है तो जियो फोन पर फ्री में ऑफर किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

जियो का 749 रुपये वाला प्लान भी है। ग्राहकों को 749 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें JioPhone ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी बेनिफिट्स अनलिमिटेड मिलेंगे। जियो फोन के ग्राहक 749 रुपये में 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Comparison: आखिर RAM और ROM में क्या है अंतर? जानें कैसे आता है smartphone के काम

जियोफोन 1999 रुपये वाले प्लान के लाभ

ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs 1999 में कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, इसके साथ उन्हें 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मिलेगी। उस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा) शामिल है। कंपनी का दावा है कि एक बार प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :