Jio लाया गजब का 2-इन-1 ऑफर, अब एक सस्ते कनेक्शन पर चलेंगे दो-दो TV, फ्री में मिलेगा 800+ चैनल्स और 13+ OTT का सपोर्ट

Jio लाया गजब का 2-इन-1 ऑफर, अब एक सस्ते कनेक्शन पर चलेंगे दो-दो TV, फ्री में मिलेगा 800+ चैनल्स और 13+ OTT का सपोर्ट

Reliance Jio ने घोषणा की है कि यह JioTV+ ऐप को स्मार्ट टीवीयों पर ला रहा है और 2-इन-1 ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स एक सिंगल JioAirFiber कनेक्शन के साथ दो टीवीयों को कनेक्ट कर सकेंगे। यह ऑफर यूजर्स को JioTV+ पर एक सिंगल लॉगिन के साथ स्मार्ट टीवी पर 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स और 13+ OTT ऐप्स को एक्सेस करने में सक्षम बनाएगा।

यह ध्यान देना जरूरी है कि:

  • JioTV+ अब सभी लीडिंग स्मार्ट टीवीज़ पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
  • JioTV+ ऐप में कॉन्टेन्ट देखने के लिए STB की जरूरत नहीं है।
  • अतिरिक्त JioAirFiber/JioFiber कनेक्शन की जरूरत नहीं है।
  • कोई अतिरिक्त वसूली नहीं की जाती।

JioTV+ ऐप, जो अब केवल JioSTB के जरिए उपलब्ध था, अब सभी लीडिंग स्मार्ट टीवीज़ OS पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इनमें एंड्रॉइड टीवी, अमेज़न फायर टीवी सटीक और एप्पल टीवी शामिल हैं।

SmartTV OS पर JioTV+ ऐप के फीचर्स

  • सिंगल लॉगिन: केवल एक बार साइन-इन करें और पूरी JioTV+ लिस्ट के कॉन्टेन्ट का लुत्फ उठायें
  • स्मार्ट टीवी रिमोट: JioTV+ के सभी फीचर्स और कॉन्टेन्ट स्मार्ट टीवी के रिमोट के जरिए मिल जाएंगे।
  • स्मार्ट फ़िल्टर: चैनल को भाषा, श्रेणी या फिर सीधे रिमोट से चैनल नंबर डालकर उसे सर्च कर सकते हैं।
  • स्मार्ट मॉडर्न गाइड: 800+ चैनल्स को आसानी से खोज सकते हैं और ईज़ी-टू-यूज़ स्मार्ट फिल्टर्स का इस्तेमाल करके प्रोग्राम शेड्यूल कर सकते हैं।
  • कंट्रोल प्लेबैक स्पीड: अलग-अलग स्पीड पर ऑन-डिमांड कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
  • कैच-अप टीवी: पहले प्रसारित शोज़ देख सकते हैं।
  • पर्सनलाइज़्ड रेकमेंडेशन: अपनी पसंद के अनुसार चैनल्स, शोज़ और फिल्में देख सकते हैं।
  • किड्स सेफ सेक्शन: खासतौर से बच्चों के लिए बनाया गया सेक्शन।

JioTV+ के जरिए देख सकेंगे टॉप चैनल्स

800+ डिजिटल टीवी चैनल्स:

  • जनरल एंटरटेनमेंट: Colors TV, ETV, Sony SAB, Star Plus, Zee TV
  • न्यूज़: Aaj Tak, India TV, TV9 Bharatvarsh, ABP News, News18
  • स्पोर्ट्स: Sony Ten, Sports18, Star Sports, EuroSport, DD Sports
  • म्यूज़िक: B4U Music, 9XM, MTV, Zoom
  • किड्स: Pogo, Cartoon Network, Nick Junior, Discovery Kids
  • बिज़नेस: Zee Business, CNBC TV18, ET Now, CNBC Awaaz
  • डेवोशनल: Aastha, Bhakti TV, PTC Simran, Sanskar
Jio AirFiber full details

13 OTT Apps

चैनल्स के अलावा यूजर्स को 13 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा जिनमें JioCinema Premium, Disney+ hotstar, SonyLiv, Zee5, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, Lionsgate Play, Fancode, ETV Win, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji

किन प्लांस पर मिलेगा ये ऑफर?

यह ऑफर ग्राहकों को जियो एयर फाइबर के सभी प्लांस पर मिलेगा। जबकि जियो फाइबर के 599 रुपए, 899 रुपए और इससे ऊपर वाले पोस्टपेड प्लांस पर आप इन बेनेफिट्स का आनंद ले सकते हैं। वहीं जियो फाइबर के प्रीपेड प्लांस की बात करें तो यह 999 रुपए और इससे ऊपर के प्लांस पर काम करेगा।

स्मार्ट टीवी पर JioTV+ ऐप को एक्सेस करने के लिए आप इसे एंड्रॉइड टीवी, एप्पल टीवी या अमेज़न फायर टीवी स्टिक के ऐपस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आप Hotstar, Zee5, SonyLiv और SunNXT ऐप्लिकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

लॉगिन कैसे करें?

जियो फाइबर/जियो एयर फाइबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ आप JioTV+ ऐप में लॉगिन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास OTP आएगा जिसे वेरिफाई करके आप कॉन्टेन्ट देखना शुरू कर सकते हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo