भारत में लॉन्च की गई जीप कंपास

Updated on 03-Aug-2017
HIGHLIGHTS

तकनीकी रूप से बेहतर है जीप कंपास

अमेरिकी कार मेकर्स का पहला भारतीय SUV तकनीकी रूप से काफी बेहतर है, इंडियन मार्केट में इसे बड़ा बनाने के लिए ड्राइव और ब्रांड वैल्यू पर फोकस किया जा रहा है.

जीप ने भारत में कम्पास एसयूवी लॉन्च की है. इसे महाराष्ट्र के  रंजनगांव में असेम्बल किया जा रहा है. कंपनी ने SUV  की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक रूप से तय की है. इसकी कीमत 14.95 रुपये से शुरू हो कर 20.65 लाख रुपये तक है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

जीप का लुक SUV मार्केट में पहले से स्टैबलिश Toyota और Ford जैसी कारों को टक्कर दे सकती है. कंपास में कई आवाश्यक फीचर और तकनीक हैं, जो इसके ब्रांड वैल्यू को बढ़ाने में मदद करेंगे.

जीप कम्पास में 2 इंफोटेंमेंट ट्रिम्स होंगे. इसके 3 वेरिएंट हैं, कंपास-स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड. जीप कंपास स्पोर्ट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड कंट्रोल, टच जू़म कंट्रोल, इनबिल्ट कम्पास नेविगेशन सिस्टम, दो यूएसबी पोर्ट्स और 4 स्पीकर ऑडियो सेटअप होंगे. इसमें 3.5 इंच मलटीफंक्शन डिस्प्ले भी होगा. स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट कंसोल, एड्जेस्टबल मिरर भी होगा.

कंपास लॉन्गिट्यूड में भी 2 और स्पीकर के अलावा सबकुछ वैसा ही हैं. साथ ही इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम है. एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले मौजूद है. डुअल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट और कार्बन एयर फिल्टर मौजूद है.

टॉप ट्रिम- जीप कंपास लिमिटेड में रियर पार्किंग के साथ लॉन्गिट्यूड के सभी फीचर्स मौजूद हैं. 

जीप कम्पास के सभी ट्रिम्स को दो इंजन प्रकारों द्वारा संचालित किया जाएगा- एक 2.0-लीटर मल्टीजेक्ट II डीजल इंजन और दूसरा 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन. 

जीप कंपास की पहले से ही 5,000 प्री-बुकिंग हो चुकी है.

सोर्स

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :