JBL का 20000mAh की बैटरी वाला Boombox ब्लूटूथ स्पीकर हुआ लॉन्च

Updated on 21-Aug-2017
HIGHLIGHTS

यह एक वॉटरप्रुफ स्पीकर है. इसका मतलब आप इसे आसानी से पूल पार्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंपनी ने अपना नया मॉडल Boombox लॉन्च किया है. इस प्रीमियम सीरीज के स्पीकर को स्टीरियो डिजाइन दिया गया है. UK में इसकी कीमत £399.99 ($515) करीब Rs 33,000 है और इसका वज़न 5.2 किलो है, कंपनी का कहना है कि यह एक वॉटरप्रुफ स्पीकर है. यह स्पीकर 24 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ आता है, इसका मतलब आप पूरे दिन लगातार म्यूज़िक प्ले कर सकते हैं. अभी अन्य देशों में इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है. 

  • इस स्पीकर का वज़न 5.2 किलो है और एक वॉटरप्रुफ स्पीकर है, जिसे आसानी से बाहर भी ले जाया जा सकता है.
  • इस स्पीकर में 20000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 24 घंटे का बैकअप देती है.
  • इस ब्लूटूथ स्पीकर में 2 USB पोर्ट मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप अन्य डिवाइसेज़ भी चार्ज कर सकते हैं.
  • इस डिवाइस में कनेक्ट (+) ऑप्शन दिया गया है और साथ ही इनडोर-आउटडोर मोड्स भी शामिल हैं.

सोर्स, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :