इस हेडफ़ोन में एक गूगल नाउ/सीरी बटन मौजूद है, इसका नैकबैंड इनकमिंग काल्स आने पर वाइब्रेट होता है.
Jabra ने बाज़ार में भारतीय बाज़ार में नए स्मार्ट वायरलेस हेडफ़ोन पेश किए हैं. भारत में इनकी कीमत Rs. 3,499 है. इस हेडफ़ोन में एक गूगल नाउ/सीरी बटन मौजूद है, इसका नैकबैंड इनकमिंग काल्स आने पर वाइब्रेट होता है.
कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 17 घंटों का टॉक-टाइम देती है और इस पर 15 घंटों तक म्यूजिक सुना जा सकता है. यह हेडफोंस इम्पैक्ट रेड, इलेक्ट्रिक ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा.
Jabra Halo स्मार्ट वायरलेस हेडफोंस में 230mAh की बैटरी मौजूद है. Jabra Halo स्मार्ट वायरलेस हेडफोंस रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, अमेज़न, फ्लिपकार्ट शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर Rs. 3499 की कीमत में उपलब्ध होगा.