iVooMi ने पेश किए नए दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें क्या है कीमत

Updated on 28-Oct-2022

iVOOMi ऐनर्जी ने त्योहारों के इस सीज़न में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की अपनी रेंज पर विशेष ऑफर पेश किए हैं। iVOOMi ’बिग ऐनर्जी फैस्ट’ कई विशेष लाभ लेकर आया है जिनमें शामिल हैं- सभी हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 4000 रुपये की छूट तथा 5000 रुपये के उपहार व ऐक्सैसरीज़। इसके अलावा iVOOMi ने जीत एक्स लिमिटेड ऐडिशन स्कूटर प्रस्तुत किया है जो 10 नवंबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा। 

यह भी पढ़ें: WHATSAPP BETA 2.22.23.15 हुआ रोल आउट: जानिए क्या हो सकते हैं नए अपडेट्स?

जीत एक्स लिमिटेड ऐडिशन स्कूटर की कीमत 1,02,000 रुपये है; दिनांक 10 नवंबर तक यह अपने नए अवतार में 98,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेगा। ये लिमिटेड ऐडिशन स्कूटर ग्लॉसी ब्लैक (रैड हाइलाइट्स के संग), ग्लॉसी ब्लैक (ब्ल्यू हाइलाइट्स के संग), मैट् व्हाइट (रैड हाइलाइट्स के संग) और मैट् व्हाइट (ऑरेंज हाइलाइट्स के संग) में उपलब्ध रहेंगे। जबकी सामान्य जीत एक्स स्कूटर 95,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा जीत एक्स iVOOMi की सिग्नेचर बकेट सीट के साथ उपलब्ध है जिससे राइडिंग के दौरान ज्यादा आराम मिलता है। बकेट स्टाईल कम्फर्ट सीट एक कॉम्बिनेशन के साथ आती है जो है इसकी विशिष्ट आकृृति जिससे स्कूटर का आकर्षण बढ़ जाता हैै और स्कूटर सवार सही मुद्रा में बैठ सकता है जिससे सवारी के दौरान सुविधा रहती है।

iVOOMi एस1 पीकॉक ब्ल्यू, नाइट मैरून, डस्की ब्लैक रंगों के संग नए अवतार में  95,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

इस पेशकश पर iVOOMi ऐनर्जी के सीईओ और सह-संस्थापक अश्विन भंडारी ने कहा, ’’बिग ऐनर्जी फैस्ट की पेशकश के जरिए हमारी कोशिश है की अपने परिवार के संग आनंद का प्रसार करें। हम भारत के ज्यादा सस्टेनेबल और ईकोे-फ्रैंडली भविष्य में आगे रह कर योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे स्कूटर भारतीय राइडिंग परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। अपने मोबिलिटी सॉल्यूशंस के जरिए हम लोगों के बीच फासले मिटा कर उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए समर्पित हैं।’’

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) को मिला जियो के लिए 5G सपोर्ट, साथ ही होंगे कैमरा में सुधार

ये ऐक्सक्लूसिव लाभ सभी iVOOMi डीलरशिप्स पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को झंझट मुक्त लोन मुहैया कराने के लिए iVOOMi इलेक्ट्रिक टूव्हीलरों की ऑन-रोड कीमत पर 100 प्रतिशत तक की फाइनेंसिंग दे रही है, जिसमें ज़ीरो डाउन पेमेंट की सुविधा और सिर्फ 7 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :