सरकार की इस नई नीति के तहत अपने आधार नंबर के जरिए सरकारी अस्पतालों में अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे.
इलेक्ट्रॉनिक और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने एक नया ई-पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिए अब आप देश भर के अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अप्वॉइंटमेंट ले सकते हैं. यह ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम देश भर के अस्पतालों से जुड़ा होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद आप देश के किसी भी अस्पताल में अपना अप्वाइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं.
इस नीति के जरिए OPD अप्वाइंटमेंट्स लिये जा सकते हैं. आधार नंबर के जरिए अस्पताल को eKYC डाटा उपलब्ध हो जाएगा. अगर यूजर का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो सिस्टम यूजर के नाम का इस्तेमाल करेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद मरीजों को यूनिक हेल्थ आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा जिसे आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। इस नई नीति के तहत अभी तक कुल 63 सराकारी अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं.इस लिस्ट में एम्स नई दिल्ली, राम मनोहर लोहिया, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरकुलोसिस एंड रेस्परेटरी डिजीज, सफदरजंग अस्पताल और कई अन्य अस्पताल शामिल हैं.