इसरो ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, अंतरिक्ष में PSLV-C37 राकेट के जरिये सफलतापूर्वक पहुंचाये 104 सैटेलाइट्स
श्री हरिकोटा से भेजे गए इन 104 सैटेलाइट्स का कुल वजन 664 किलो ग्राम है.
इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने अंतरिक्ष में एक साथ 104 सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक पहुंचा कर नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. इसरो ने यह कमियाबी PSLV-C37 राकेट रिकॉर्ड के जरिये पाई है. इससे पहले इसरो ने जून 2015 में एक साथ 23 उपग्रहों को प्रक्षेपण किया था.
यह पहला मौका है जब किसी देश ने एक ही राकेट के जरिये एक साथ 104 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रूस ने बनाया था, जब रूस ने साल 2014 में 37 सैटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजे थे.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
बुधवार सुबह चेन्नई से लगभग 125 किलोमीटर दूर श्री हरिकोटा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने PSLV-C37 राकेट को लॉन्च किया. इसे सुबह 9:28 बजे छोड़ा गया. श्री हरिकोटा से भेजे गए इन 104 सैटेलाइट्स का कुल वजन 664 किलो ग्राम है.
PSLV-C37 राकेट के जरिये मुख्यता इंडियन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुँचाया गया है. साथ ही अमेरिका, जर्मनी, जर्मनी, इजरायल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के सैटेलाइट्स को भी अंतरिक्ष में स्थापित किया गया है.
इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च