ISRO TV के बारे में स्पेस एजेंसी के चीफ ने कहा, “हमारे पास कोई साइंस TV चैनल नहीं है, यह नया चैनल लोगों के बीच विज्ञानं को लोगों के मस्तिष्क में बिठाएगा।”
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भारत में एक TV चैनल पेश करने पर विचार कर रहे हैं जो लोगों के बीच वैज्ञानिक प्रकृति को बढ़ाएगा और स्कूल के विद्यार्थियों के बीच ट्रेनिंग कैम्पस का संचालन करेगा।
ISRO के चीफ K Sivan ने बताया, “ISRO विद्यार्थियों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन करेगा, जिससे 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों बीच वैज्ञानिक प्रकृति को बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने कहा, स्पेस एजेंसी 25-30 दिनों के लिए ट्रेनिंग कैम्पस का आयोजन करेगी और इसके लिए विद्यार्थियों को चुना जाएगा, इस दौरान विद्यार्थी लेबोरेटरी जा सकते हैं और अपने छोटे सेटेलाइट बना सकते हैं।
ISRO TV के बारे में स्पेस एजेंसी के चीफ ने कहा, “हमारे पास कोई साइंस TV चैनल नहीं है, यह नया चैनल लोगों के बीच विज्ञानं को लोगों के मस्तिष्क में बिठाएगा।”