ISRO आज लॉन्च करेगा भारत का सबसे हैवी रॉकेट

ISRO आज लॉन्च करेगा भारत का सबसे हैवी रॉकेट
HIGHLIGHTS

इस रॉकेट का वजन 640 टन है.

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) आज इंडिया का सबसे भारी रॉकेट Geosynchronous Satellite Launch Vehicle-Mark III (GSLV-Mk III) लॉन्च करेगा. 

इस रॉकेट को आज शाम 3.58 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस रॉकेट का वजन 640 टन है. इसकी लंबाई 43.43 मीटर है. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन की सफलता के बाद भारत खुद अपने फोर-टोन सेटेलाइट्स लॉन्च कर सकेगा. 

फिलहाल भारत इसके लिए अन्य देशों के रिसर्च सेंटर की मदद लेता है. इसके बदले भारत को बड़ा शुल्क देना पड़ता है. अगर यह मिशन सफल हो जाता है तो भारत खुद ही अपने फोर-टोन सेटेलाइट्स लॉन्च कर सकेगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo