ISRO ने लॉन्च किया भारत का सबसे हैवी रॉकेट GSLV-Mk III

ISRO ने लॉन्च किया भारत का सबसे हैवी रॉकेट GSLV-Mk III
HIGHLIGHTS

इससे पहले के कई प्रयासों में इसरो असफल रहा था.

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (isro) ने भारत का सबसे हैवी रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इसरो ने 30 साल के रिसर्च के बाद ऐसा कर पाया है. इससे पहले के कई प्रयासों में इसरो असफल रहा था. 

इस रॉकेट को आज शाम 5.48 बजे लॉन्च किया गया. इस रॉकेट का वजन 640 टन है. इसकी लंबाई 43.43 मीटर है. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन की सफलता के बाद भारत अब खुद अपने फोर-टोन सेटेलाइट्स लॉन्च कर सकेगा.  

इससे पहले भारत इसके लिए अन्य देशों के रिसर्च सेंटर की मदद लेता था. इसके बदले भारत को बड़ा शुल्क देना पड़ता था. अब  यह मिशन सफल होने के बाद भारत खुद ही अपने फोर-टोन सेटेलाइट्स लॉन्च कर सकेगा. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo