मुख्य बातें : भारत की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग…!!! इसरो ने PSLV-C38 का सफलतापूर्वक किया लॉन्च

मुख्य बातें : भारत की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग…!!! इसरो ने PSLV-C38 का सफलतापूर्वक किया लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह PSLV रॉकेट की 40वीं उड़ान थी.

इसरो ने आज श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक PSLV-C38 रॉकेट के जरिये 30 नैनो सैटेलाइट्स को लॉन्च किया है. यह भारत की अंतरिक्ष में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है. यहां हम आपको इस सफल लॉन्च से जुड़ी मुख्य बातें बता रहे हैं. Flipkart पर Rs 300 से कम कीमत में मिल रही ये शानदार डील्स

  • इसरो ने सफलतापूर्वक 712 किलोग्राम वजनी कार्टोसैट -2 सैटेलाइट लॉन्च किया है.
  • इसके साथ 30 नैनो सैटेलाइट्स भी लॉन्च किए गए हैं.
  • इन सैटेलाइट्स को PSLV-C38 रॉकेट के जरिये लॉन्च किया गया है. 
  • यह लॉन्च 23 जून को श्रीहरिकोटा से किया गया है.
  • यह PSLV रॉकेट की 40वीं उड़ान थी.
  • इन 30 नैनो सैटेलाइट्स में से कार्टोसैट -2 सैटेलाइट मुख्य है.
  • नए सैटेलाइट के जरिये किसी स्पॉट की हाई रेजोल्यूशन इमेज मिलेंगी.
  • इन 30 सैटेलाइट्स में से 29 विदेशी हैं और एक भारतीय है.
  • भारतीय नैनो सैटेलाइट का नाम NIUSAT है.
  • इसे तमिलनाडु में स्थित नोराल इस्लाम विश्वविद्यालय ने बनाया है.
  • यह कृषि फसलों के उत्पादन की निगरानी में मदद करेगा।
  • और यह आपदा प्रबंधन अनुप्रयोगों के लिए समर्थन है.
  • हमें इसरो के प्रयासों और उपलब्धियों पर गर्व है
Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo