इसके जरिये मुख्यता इंडियन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुँचाया जायेगा.
इसरो अब एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. दरअसल 15 फ़रवरी को इसरो अपने PSLV-C37 मिशन के जरिये एक साथ 88 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित करेगा. इससे पहले ऑर्बिटल साइंस कारपोरेशन ने 28 सैटेलाइट्स को एक राकेट के जरिये अंतरिक्ष में स्थापित किया था.
साल 2013 में ऑर्बिटल ने नासा की अमेरिका के वर्जिनिया स्थित फ्लाइट फैसिलिटी से Minotaur-1 राकेट को लॉन्च किया था. इसके जरिये 29 सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था.
15 फ़रवरी को मौसम की स्थिति स्पेसफ्लाइट के लिए अनुकूल हैं इसलिए उम्मीद है कि PSLV-C37 मिशन को अंतरिक्ष में सफलता से पहुंचा दिया जायेगा. इसके जरिये मुख्यता इंडियन अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुँचाया जायेगा.
साथ ही अमेरिका, जर्मनी, जर्मनी, इजरायल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के सैटेलाइट्स को भी अंतरिक्ष में स्थापित किया जायेगा.