फिर डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले परेशान, तत्काल वालों को ज्यादा परेशानी
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने वालों को फिर से झटका लगा है. IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है. इस डाउन होने की वजह से लाखों लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करने में दिक्कत आ रही है. IRCTC की वेबसाइट ओपन करने पर एक मैसेज लिखा आ रहा है. मैसेज में बताया गया है कि मेंटेनेंस की वजह साइट डाउन है.
आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट DownDetector पर भी लोगों ने IRCTC के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. इस डाउन से तत्काल टिकट बुक करने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है. आपको बता दें कि 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती है. लेकिन, IRCTC के डाउन होने की वजह से लोग परेशान है कि वे तत्काल टिकट समय पर बुक नहीं कर पाएंगे.
यूजर्स इसको लेकर X पर भी शिकायत कर रहे हैं. शिकायत करने वालों के अनुसार, वेबसाइट आज 10 बजे से ही नहीं काम कर रही है. आपको बता दें कि 10 बजे से एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती है. ऐसे में उस टाइम ही वेबसाइट के डाउन होने से यूजर्स ज्यादा परेशान हो रहे हैं.
IRCTC की वेबसाइट ओपन करने पर एक डाउनटाइम मैसेज दिख रहा है. इस मैसेज में लिखा है कि- मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण, ई-टिकटिंग सर्विस अवेलेबल नहीं होगी। कृपया बाद में ट्राई करें. कैंसिलेशन /फ़ाइल TDR के लिए, कृपया कस्टमर केयर नंबर 14646, 08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।
यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब IRCTC की वेबसाइट डाउन हुई है. इससे पहले भी कई बार साइट डाउन हो चुकी है. इससे पहले 9 दिसंबर को IRCTC की वेबसाइट आउटेज का शिकार हो गई थी. उस समय भी लोगों को टिकट खासकर तत्काल टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. तत्काल के समय से ही वेबसाइट डाउन हो गई थी. काफी देर के बाद वेबसाइट अप हुई जिससे लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
@AshwiniVaishnaw
— Sid the Birder (@siddisimple) December 26, 2024
Please make a reel on trying to login to irctc portal at 10 AM for Tatkal ticket pic.twitter.com/bfTOCQZJ2k
How can IRCTC website go down during tatkal timings???Why are we even bothering about building a bullet train when we can't even build a fucking website??@AshwiniVaishnaw @VSOMANNA_BJP #IRCTC
— Akshay (@aksh__96) December 26, 2024
Pls retweet @GabbbarSingh pic.twitter.com/YOPNn1n3h9
#irctc portal is down and showing downtime message during peak tatkal booking hours.😂@IRCTCofficial@AshwiniVaishnaw #TatkalBooking pic.twitter.com/TsinuBbX2d
— Lord Stark (@BloodOf_Dragon) December 26, 2024
It is 10:11am … still IRCTC is not opening….
— Avanish Mishra (@iamavim) December 26, 2024
IRCTC should be enquired and checked… definitely scams are happening. By the time it opens all the tickets are gone… @AshwiniVaishnaw @irctc pic.twitter.com/NLTWJmvOt7
IRCTC के मोबाइल ऐप भी काम नहीं कर रहे हैं. यूजर्स को मोबाइल ऐप ओपन करने पर बस लोडिंग स्क्रीन दिख रही है. जिसकी वजह से वे लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. इस डाउन की वजह से टिकट बुकिंग से लेकर कैंसिलेशन तक में दिक्कत आ रही है. यानी फिलहाल आप कोई भी काम IRCTC की वेबसाइट पर नहीं कर पाएंगे. IRCTC ने वेबसाइट के ठीक होने के समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Read in English: IRCTC down: Thousands of users are unable to book their train tickets
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile