iQOO 10 Pro के स्पेक्स इंटरनेट पर आए सामने, 200W की चार्जिंग के साथ होंगे ये खास फीचर

Updated on 15-May-2023
HIGHLIGHTS

iQOO 10 Pro के स्पेक्स को ऑनलाइन देखा गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस नए फोन में 2K 120Hz LTPO डिस्प्ले होने वाली है, साथ ही फोन में आपको 50MP का प्राइमेरी कैमरा भी मिलेगा।

इसके अलावा फोन को 200W की फास्ट चार्जिंग पर लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसा देखने को मिल रहा है कि iQOO अपनी iQOO 10 Series को बाजार में लाना चाहता है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO 9 Series के बाद यह कंपनी नई फ्लैग्शिप सीरीज होने वाली है। हालांकि अब सामने आ रहा है कि नए फोन को July और September के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बीते दिन सामने आए एक लीक से सामने आ रहा है कि नए iQOO 10 Pro device में आपको 200W की वाइर्ड चार्जिंग मिल रही है। इसके अलावा फोन के कुछ स्पेक्स भी इंटरनेट पर सामने आए हैं। आपको जानकारी दे देते है कि Tipster Abhishek Yadav ने सबसे पहले Weibo पर इस जानकारी को स्पॉट किया है। यहाँ से जानकारी मिल रही है कि फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Gen 1 Processor मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Rs 21,499 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Moto G82

https://twitter.com/yabhishekhd/status/1533988006704599041?ref_src=twsrc%5Etfw

अगर स्पेक्स आदि कि बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iQOO 10 Pro में आपको एक 2K LTPO डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट इसमें मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन Gen 1 Processor भी मिलने वाला है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक अल्ट्रा-सोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलने वाला है। साथ ही फोन में आपको 200W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 60W/50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है। हालांकि इतना ही नहीं, फोन में आपको 4700mAh क्षमता की बैटरी भी मिलने वाली है। 

यह भी पढ़ें: भारत में मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित है Oppo K10 5G

डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। जहां एक ओर बाज़ार में अभी 150W सबसे फास्ट चार्जिंग मनी जा रही है, वहीं उम्मीद है कि iQOO 10 Pro को 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा जबकि 65W/50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी। 

इसके अलावा, iQOO 10 Pro के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। डिवाइस को इस साल की तीसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है। कंपनी के लेटेस्ट फोंस के बारे में बात करें तो हाल ही में Neo 6 5G को भारत में Rs 29,999 की कीमत में पेश किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: लेटेस्ट फोंस को मात देगी iQOO 9 Pro में मिल रही 200W फास्ट चार्जिंग

Neo 6 5G में 6.62 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा और डिवाइस स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। 

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक  हैं!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :