उपभोक्ताओं और व्यापारियों(1) के लिए भारत के प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पेटीएम ने आज मौजूदा आईपीएल सीजन के दौरान मोबाइल रिचार्ज पर आकर्षक कैशबैक और अन्य पुरस्कारों की घोषणा की है। हर दिन, पहले 1000 यूजर्स को पारी के ब्रेक के दौरान अपने मोबाइल फोन नंबर को रिचार्ज करने पर 100% कैशबैक (50 रुपये तक) मिलेगा। यह ऑफर जियो, वीआई, एयरटेल, बीएसएनएल और एमटीएनएल के 10 रुपये और उससे अधिक के सभी रिचार्ज पर वैध है। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
इसके अतिरिक्त, नए यूजर्स को 11 रुपये, 21 रुपये और 51 रुपये के जियो डेटा पैक, 16 रुपये और 48 रुपये के वीआई डेटा पैक और 48 रुपये के एयरटेल डेटा पैक के लिए 1 जीबी डेटा की रिचार्ज राशि के बराबर कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर आईपीएल मैचों के दौरान रोजाना शाम 7.30 बजे से रात 11 बजे तक लागू होगा। यूजर को प्रत्येक रिचार्ज पर निश्चित कैशबैक प्वाइंट्स मिलेंगे, जिन्हें शीर्ष ब्रांडों के आकर्षक डील्स और गिफ्ट वाउचर के लिए रिडीम कराया जा सकता है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
यूजर्स को और अधिक सुविधा देने के लिए पेटीएम ने हाल ही में 3-क्लिक इंस्टैंवट रिचार्ज और यूजर्स के अनुकूल प्लान्स के प्रदर्शन जैसी सुविधाओं के साथ अपने मोबाइल बिल भुगतान अनुभव को व्यापक बनाया है। पेटीएम अपने यूजर्स को पेटीएम यूपीआई, पेटीएम वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेटीएम पोस्टपेड से भुगतान करने का विकल्प देता है। पेटीएम पोस्टपेड के जरिए यूजर्स अभी रिचार्ज कर बाद में उसका भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम अपने यूजर्स को उनकी नवीनतम बिल राशि और उसकी भुगतान देय तिथि के बारे में भी याद दिलाता है, ताकि वह हमेशा जुड़े रहें। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “मोबाइल रिचार्ज पेटीएम पर सर्वाधिक लोकप्रिय सेवाओं में से एक है। इस आगामी क्रिकेट सीजन में हम अपने यूजर्स को स्पे्शल ट्रीट देना चाहते हैं और उनके साथ इस खेल का जश्न मनाना चाहते हैं। इस विशेष तोहफे में 100 फीसदी तक कैशबैक शामिल है।’’ यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी
पेटीएम यूजर्स अपने बिजली बिलों, मोबाइल ब्रॉडबैंड और डीटूएच रिचार्ज, किराया भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने के साथ ही ट्रेन या विमानों की टिकट बुकिंग, ई-कॉमर्स समेत अन्य रोजाना की जरूरतों के लिए अपने घरों में बैठक आराम से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए म्युचुअल फंड्स, शेयर, डिजिटल गोल्ड और अपनी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भी भुगतान कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस