iPhone यूजर्स सावधान! इस गलती से हैकर्स के पास पहुंच जाएगा सारा डेटा, गलती से भी नजरअंदाज न करें ये चेतावनी

Updated on 15-Jan-2025

Apple यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. iPhone को लेकर चेतावनी जारी की गई है. iPhone को लेकर यह चेतावनी दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी की गई है. यानी लाखों iPhone यूजर्स का मोबाइल और प्राइवेसी खतरे में है. iPhone यूजर्स को Apple iMessage के जरिए टारगेट किया जा रहा है.

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स ने iMessage सेटिंग्स में एक लूपहोल खोज लिया है. इसका फायदा उठाकर वे ऐपल के फिशिंग सिस्टम टूल को डिसेबल कर सकते हैं. इससे वे आसानी से यूजर्स को मैलवेयर या वायरल वाले फाइल या लिंक सेंड कर सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स को यह दिक्कत काफी पहले से आ रही है. अब आईफोन इससे सेफ नहीं है.

रिपोर्ट में डराने वाले खुलासे

iMessage के जरिए यूजर्स को टारगेट करने वाली रिपोर्ट के बारे में Bleeping Computer ने बताया है. रिपोर्ट में इसकी जानकारी डिटेल्स में शेयर की गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स पहले अपने आपको टारगेट के फ्रेंड या किसी फैमली मेंबर के रूप में पेश करते हैं. उनको इसके लिए मैसेज भेजा जाता है. एक बार भरोसा जीत लेने के बाद उनको मैलेशियस लिंक शेयर किया जाता है.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

इस मैलेशियस लिंक पर क्लिक करते ही उनके iOS डिवाइस का फिशिंग टूल डिसेबल हो जाता है. इसके बाद उनका डिवाइस ज्यादा एक्सपोज हो सकता है. हैकर्स इस स्टेप के बाद ज्यादा खतरनाक लिंक सेंड करते हैं. यूजर्स को लिंक पर क्लिक करने का लालच दिया जाता है. इससे डिवाइस पर स्टोर डेटा तक वे दूर बैठे आसानी से पहुंच सकते हैं.

अपने आपको ऐसे रखें सेफ

इस अटैक के बारे में जो सबसे डराने वाली बात है कि आपको मैसेज में मिले लिंक पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं है. केवल मैसेज के रिप्लाई करने से खतरा एक्टिवेट हो जाता है. फिशिंग अटेम्प्ट आपके डिवाइस की सिक्योरिटी को पास कर देता है. इसके बाद हैकर्स चुपचाप अपना काम करने लगते हैं और यूजर्स को पता भी नहीं चलता है.

iPhone यूजर्स को इन फिशिंग अटैक से बचने के लिए एक्सपर्ट्स ने कुछ उपाय सुझाये हैं. इन उपायों को अपनाकर आप अपने डिवाइस और डेटा को सेफ रख सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, यूजर्स को इन iMessage टेक्स्ट के कंटेंट के बारे में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अगर अनजान नंबर से टेक्स्ट आ रहे हैं तो उनको ओपन करने या रिस्पांस देने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा आपको मैसेज में मिले किसी मैलेशियस लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. ये आपको खतरनाक मैलवेयर वाली साइट पर रिडायरेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :