iPhone वाले कहते रह गए प्राइवेसी-सिक्योरिटी..कुछ और ही निकली सच्चाई, रिपोर्ट देख हिल जाएगा दिमाग!

Updated on 03-Jan-2025

Apple iPhone यूजर्स फोन की सिक्योरिटी को लेकर काफी निश्चिंत रहते हैं. उनको लगता है कि Apple iPhone सेफ है. खासतौर पर Android iPhones के मुकाबले उनको अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी ज्यादा सेफ लगती है. लेकिन, अब सीन बदल गया है. नई रिपोर्ट की माने तो iOS, Android डिवाइसेज की तुलना में हैकर्स के लिए एक आसान टारगेट बन गया है.

यानी एंड्रॉयड फोन की तुलना में आईफोन को हैकर्स आसानी से निशाना बना सकते हैं. इस खबर को सुनने के बाद लाखों लोग अपने डेटा और उसके उपयोग के तरीके को लेकर चिंतित होंगे. इसको लेकर Lookout सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है. जिसकी वजह से लाखों iPhone यूजर्स का परेशान होना स्वभाभिक है.

आईफोन को एक्सेस करना आसान

रिपोर्ट में बताया गया है कि भले एंड्रॉयड फोन ऐपल आईफोन से ज्यादा बिकता है लेकिन हैकर्स को आईफोन को एक्सेस करना आसान लगता है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि iOS डिवाइसेज को एंटरप्राइज सेगमेंट के यूजरबेस में ज्यादा पसंद किया जाता है. इस वजह से वे फिशिंग अटैक के लिए ज्यादा आसान टारगेट बन जाते हैं.

यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका

Q3 2024 की रिपोर्ट में भी पुष्टि

Q3 2024 की रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि भी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 18.4 प्रतिशत iOS डिवाइसेज को हैकर्स द्वारा टारगेट किया गया था. जबकि केवल 11.4 प्रतिशत Android डिवाइसेज को टारगेट किया गया था. इन डिवाइसेज को हैक करने की कोशिश का मतलब है कि पासवर्ड, यूजरनेम और कई डेटा खतरे में हैं.

लोगों को सावधान रहने की जरूरत है कि वे अपने ऑफिशियल डिवाइसेज पर क्या एक्सेस करते हैं. इसमें एक कारण यह भी बताया गया है कि iPhone यूजर्स iOS अपडेट के बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं जो इन डिवाइसेज पर आइडियल नहीं हैं. उनके सिक्योरिटी लेवल पब्लिक वर्जन की तुलना में बहुत कम हैं.

हालांकि, केवल आईफोन यूजर्स ही नहीं सभी लोगों को फिशिंग अटैक से सावधान रहने की जरूरत है. किसी अनजान नंबर से मिल रहे मैसेज या ईमेल की डील को पूरी तरह से इग्नोर कर दें. ऐसी डील को इस मकसद से जनरेट किया जाता है कि यूजर्स को लालच आ ही जाता है. लेकिन, लिंक को ओपन करने पर किसी अनजान साइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है जहां से आपके पासवर्ड के साथ कंप्रमाइज्ड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :