iPhone-Android यूजर्स के लिए आई बड़ी चेतावनी! भूल कर भी न ओपन करें ऐसे PDF, हैकर्स हो गए एक्टिव

iPhone-Android यूजर्स के लिए आई बड़ी चेतावनी! भूल कर भी न ओपन करें ऐसे PDF, हैकर्स हो गए एक्टिव

iPhone और Android डिवाइस यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. iPhone और Android यूजर्स को सीधे टारगेट किया जा रहा है. नए अलर्ट के अनुसार, यूजर्स को PDF फाइल नहीं ओपन करनी चाहिए. इससे यूजर्स का डेटा और क्रेडेंशियल चोरी हो सकते हैं. इस वजह से आपको PDF फाइल ओपन करने से पहले सावधान हो जाने की जरूरत है.

लोगों को यह चेतावनी Zimperium ने दी है. Zimperium की नई रिपोर्ट के अनुसार, साइबर अपराधी ने लोगों को टारगेट करने के लिए नुकसान वाले पीडीएफ तैयार कर रहे हैं. पारंपरिक तरीके से अलग इन पीडीएफ में वायरस वाले लिंक छिपे होते हैं. यह लिंक सिक्योरिटी चेक से भी बच जाते हैं.

इस वजह से इन हार्मफुल लिंक के बारे में पता करना मुश्किल हो जाता है. Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, 20 से ज्यादा इंफैक्टेड PDF फाइल्स और 630 फिशिंग पेजों की पहले ही पहचान की जा चुकी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एक बड़े साइबर क्रिमिनल इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा है. यह 50 से ज्यादा देशों के यूजर्स को प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

कैसे काम करता है ये अटैक?

हैकर्स अपने मैलवेयर वाले PDF को यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस (USPS) जैसे विश्वसनीय ऑर्गेनाइजेशन्स के ऑफिशियल मैसेज के रूप में छिपा देते हैं. बैंक, डिलीवरी सर्विस या दूसरे प्रसिद्ध ब्रांडों के तौर पर यह अपने आपको पेश कर सकती है. इसके साथ हार्मफुल लिंक एम्बेड होते हैं. अटैकर्स मैलेशियस URL को छिपाने के लिए कुछ तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.

इससे वे ट्रेडिशनल सुरक्षा सॉफ्टवेयर के लिए लगभग अदृश्य हो जाते हैं. कंप्यूटर से अलग मोबाइल की स्क्रीन काफी छोटी होती है. इससे यूजर्स फाइल को ओपन करने से पहले उसका इंस्पेक्शन नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा मोबाइल सिक्योरिटी टूल भी अक्सर डेस्कटॉप सॉल्यूशन्स की तुलना में कम मजबूत होते हैं.

कैसे रहें सेफ

लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी गई है. सलाह के अनुसार, किसी भी अनजान सोर्स से मिलने वाले PDF फाइल को ओपन ना करें. कई बार भेजने वाला सही लगा सकता है लेकिन फाइल खोलने से पहले पहले उसे सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर से वेरिफाई जरूर करें.

इसके अलावा अनजान नंबर से आने वाले टेक्स्ट मैसेज या ईमेल पर मिलने वाले लिंक को लेकर भी सावधान रहें. कई बार हैकर्स अर्जेंट या ऑफिशियल जैसे दिखने वाले मैसेज के साथ मैलिशियस लिंक छिपा देते हैं. इससे अटैचमेंट या फाइल अपने आप आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो सकता है. इसके अलावा अपने फोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा से अप-टू-डेट रखें.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo