इस फोन पर मिलती है सबसे तेज 5G स्पीड, पीछे छूटे Samsung के फोन, चौंका देगी रिपोर्ट
भारत में 5G पर यूजर्स तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं. टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा 5G नेटवर्क पर देती है. इस वजह से लोग इस पर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं. ज्यादातर बजट फोन भी अब 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. लेकिन, सभी फोन में 5G की स्पीड अलग-अलग हो सकती है. इसकी वजह फोन का प्रोसेसर और उसके साथ आने वाला इंटरनेट मॉडम है.
एक नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. इसमें बताया गया है कि किस फोन पर सबसे तेज 5G नेटवर्क काम करता है. यानी सुपरफास्ट 5G नेटवर्क के लिए कौन सा फोन बेस्ट बना है उसके बारे में बताया गया है. Ookla की रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 16 सीरीज पर सबसे तेज 5G नेटवर्क काम करता है.
यानी यूजर्स को दूसरे फोन के मुकाबले इस फोन पर सुपरफास्ट 5G इंटरनेट स्पीड देखने को मिलती है. यानी 5G परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 16 सीरीज सबसे आगे है. इसके आगे Samsung Galaxy S24 सीरीज भी पीछे छूट जाती है. यानी ऐपल और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में ऐपल बाजी मार लेता है.
यह भी पढ़ें: Free में मिलेगा 6 महीने के लिए Amazon Prime! कंपनी का धमाकेदार ऑफर, फटाफट ले लें फायदा
5G स्पीड में Galaxy S24 सीरीज नंबर 2 पर
Ookla की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में सबसे तेज 5G नेटवर्क iPhone 16 सीरीज पर मिलता है. इस फोन सीरीज पर मिडियन 5G डाउनलोड स्पीड 261.57 Mbps तक जाती है. जबकि मिडियन मल्टी-सर्वर लेटेंसी भी सबसे कम 44ms पर रही. इसके बाद Samsung Galaxy S24 सीरीज का नंबर आता है.
हालांकि, पुराने स्मार्टफोन जैसे iPhone 15 सीरीज और iPhone 14 सीरीज में मिडियन 5G अपलोड स्पीड 14 Mbps और डाउनलोड स्पीड 230Mbps रही. यानी iPhone 16 सीरीज में पुरानी सीरीज से लगभग 30 Mbps ज्यादा मिडियन स्पीड रही.
अमेरिका में भारत से भी तेज 5G
इसको लेकर बताया गया कि इसकी वजह इस फोन में Qualcomm Snapdragon X75 5G मॉडम का होना हो सकता है. इस मॉडम का ही यूज Galaxy S24 सीरीज में भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से दोनों फोन में दूसरों से बेहतर 5G स्पीड मिलती है.
दिलचस्प बात है कि 5G मिडियन स्पीड देश के हिसाब से बदलती रहती है. अमेरिका में भी आईफोन 16 सीरीज 5G मिडियन स्पीड के मामले में टॉप पर रही. हालांकि, यहां पर फोन में 5G मिडियन डाउनलोड स्पीड 324.23 Mbps है जो भारत में मिलने वाली स्पीड से बहुत ज्यादा है. इसको लेकर माना जा रहा है कि mmWave 5G मॉड्यूल का होना है जो केवल आईफोन के यूएस वैरिएंट के साथ आता है. यह sub 6GHz 5G से फास्ट है.
यह भी पढ़ें: करना चाहते हैं WhatsApp कॉल रिकॉर्ड? चुटकियों में होगा काम, बहुत कम लोगों को पता होता है ये तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile