iPhone 16 Launch Event: कब, कहाँ और कैसे देखें लाइव स्ट्रीम? क्या-क्या बड़ी घोषणाएं करेगा Apple? जानें सबकुछ

iPhone 16 Launch Event: कब, कहाँ और कैसे देखें लाइव स्ट्रीम? क्या-क्या बड़ी घोषणाएं करेगा Apple? जानें सबकुछ
HIGHLIGHTS

एप्पल अपने आईफोन 16 लॉन्च इवेंट उर्फ Glowtime इवेंट को 9 सितंबर को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इवेंट में Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3, AirPods 4 और अन्य प्रोडक्ट्स की घोषणा होने की भी उम्मीद है।

इसे देखने के लिए आप सीधे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर आप यूट्यूब पर इस इवेंट के लिए सर्च भी कर सकते हैं।

iPhone 16 Launch Event: Apple अपने iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च करने से बस एक सप्ताह दूर है और आईफोन प्रशंसक बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। कंपनी संभावित तौर पर इस साल भी चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी, जिनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं। अब, इसके अलावा इवेंट में Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3, AirPods 4 और अन्य प्रोडक्ट्स की घोषणा होने की भी उम्मीद है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाली हूँ कि आप आईफोन 16 लॉन्च इवेंट को कब और कैसे देख सकते हैं।

iPhone 16 लॉन्च इवेंट को कब और कहाँ देखें?

एप्पल अपने आईफोन 16 लॉन्च इवेंट उर्फ Glowtime इवेंट को 9 सितंबर को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह इवेंट भारत में 10:30 PM शुरू होगा, यानि आपको एक घंटे के लिए अपनी नींद के साथ समझौता करना पड़ सकता है। इसके बाद, इसे देखने के लिए आप सीधे एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर आप यूट्यूब पर इस इवेंट के लिए सर्च भी कर सकते हैं। कहीं भी खोजने के झंझट से बचने के लिए आप नीचे दिए गए एप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सीधे यहीं से इवेंट को देख सकते हैं।

अब, इस इवेंट में एप्पल क्या-क्या घोषणाएं कर सकता है? वैसे तो यह मैं आपको पहले ही बता चुकी हूँ लेकिन लीक्स और अफवाहों के माध्यम से हमारे पास उन प्रोडक्ट्स पर कुछ अन्य डिटेल्स भी मौजूद हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

Apple Event में क्या-क्या घोषणाएं होंगी ?

iPhone 16 और iPhone 16 Plus

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस संभावित तौर पर नए A18 Bionic चिप और 8GB रैम के साथ आएंगे। स्टैंडर्ड आईफोन 16 में 6.1-इंच स्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जबकि प्लस वर्जन थोड़ी बड़ी 6.7-इंच डिस्प्ले ऑफर कर सकता है। इनकी बैटरी भी अलग-अलग हो सकती हैं, जिनमें से आईफोन 16 एक 3561mAh बैटरी के साथ और आईफोन 16 प्लस एक 4006mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। कहा गया है कि दोनों फोन्स के बैक पर दो कैमरे मिलेंगे, जिनमें फिर से 48MP का मेन और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हो सकता है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max

अफवाहें आ रही हैं कि आईफोन 16 प्रो मॉडल्स 6.3-इंच स्क्रीन के साथ आ सकते हैं, जबकि प्रो मैक्स में थोड़ी बड़ी 6.9-इंच डिस्प्ले दी जा सकती है। ये दोनों मॉडल्स A18 Pro चिप पर चलने की उम्मीद है। आईफोन 16 प्रो में एक 3355mAh की बैटरी दी जा सकती है, और प्रो मैक्स हैंडसेट को 4676mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद कैमरा के मामले में, दोनों प्रो वर्जन में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, जिनमें से एक 48MP का मेन कैमरा, 5x ज़ूम के साथ एक 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस और एक 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल होगा।

Apple Watch Series 10, Watch Ultra 3, और Apple Watch SE 2024

इवेंट के दौरान एप्पल अपनी Watch Series 10 का भी अनावरण कर सकता है, जिसमें वही डिजाइन बरकरार रहने की उम्मीद है लेकिन यह 45mm और 49mm के थोड़े बड़े डिस्प्ले साइज़ ऑफर कर सकती है। इसके अलावा इस इवेंट में Watch Ultra 3 और तीसरी जनरेशन की Apple Watch SE का लॉन्च भी शामिल हो सकता है।

AirPods 4

इसके अलावा, संभावना है कि इवेंट में चौथी पीढ़ी के एयरपॉड्स को भी पेश किया जा सकता है। लीक्स से सुझाव मिला है कि ये नए एयरपॉड्स H2 चिप का इस्तेमाल करेंगे, जो साउन्ड क्वालिटी और बैटरी लाइफ दोनों में सुधार ला सकता है। ये भी दो वर्जन्स में आने की उम्मीद है और दोनों में USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है।

AirPods Max 2

ऐसी भी अफवाहें सामने आई हैं कि AirPods Max 2 को एक नए चिप के साथ एक बड़ा इंटरनल अपग्रेड मिलेगा। यह चिप संभावित तौर पर H2 चिप होगा जिसे AirPods Pro 2 में देखा गया था। ये नए हेडफोन्स भी एप्पल ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। आखिर में एक और मुख्य बदलाव USB-C चार्जिंग पर स्विच हो सकता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo