अगर आप नया iPhone 16 खरीदने के इंतजार में थे तो अभी काफी अच्छा मौका है. खास बात है कि यह डील Amazon या Flipkart पर नहीं मिल रही है. लेकिन, ऑफर के साथ आप बेहद कम में iPhone 16 खरीदकर अपने नए साल को और भी बेहतर बना सकते हैं. इस फोन पर कंपनी अच्छी डील दे रही है. आइए आपको इस ऑफर की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
ऑफर के तहत iPhone 16 को 16 हजार रुपये तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है. हालांकि, इसके लिए आपको बैंक डिस्काउंट का भी फायदा लेना होगा. इसके अलावा यह ऑफर केवल आज यानी 26 दिसंबर 2024 तक के लिए ही वैलिड है. ऐसे में आपको ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए.
यह डील Apple के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर Imagine पर मिल रही है. Imagine पर क्रिसमस कार्निवल सेल चल रही है. आज इस सेल की आखिरी डेट है. ऐसे में आपको iPhone 16 को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका गंवाना नहीं चाहिए. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि iPhone 16 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Imagine पर चल रही सेल के दौरान, आपको 3,500 रुपये की छूट मिल रही है. जिससे फोन की कीमत घटकर 76,400 रुपये हो जाती है. इसके अलावा SBI, ICICI और Kotak Bank यूजर्स को खरीद पर 4,000 रुपये की एडिशनल छूट भी मिल रही है. इससे फोन की कीमत कम होकर 72,400 रुपये हो जाती है.
फोन को ट्रेड-इन या एक्सचेंज करने का भी ऑफर कंपनी दे रही है. इससे आप इस डिस्काउंट को और भी बढ़ा सकते हैं और iPhone 16 की कीमत को और कम कर सकते हैं. Imagine स्टोर की वेबसाइट के अनुसार, आप एक्सचेंज पर मैक्सिमम 8,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
हालांकि, पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट मिलना काफी टफ है. लेकिन, अगर आप 8,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू पाने में सफल होते हैं तो आप लगभग 64,400 रुपये में iPhone 16 खरीद सकते हैं. इस प्राइस रेंज में यह काफी अच्छी डील है. अगर आप iPhone 16 लेने की सोच रहे हैं तो यह काफी अच्छी डील है.
iPhone 16 इस साल नए iPhone लाइनअप में बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. प्रो बेहतरीन है लेकिन iPhone 16 भी अच्छी च्वॉइस है. इसमें आपको नए चिपसेट के साथ कैमरा कैप्चर बटन और Apple इंटेलिजेंस फीचर भी मिलेगा. कॉम्पैक्ट डिजाइन पसंद करने वालों के लिए यह काफी बेहतरीन डील है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!