digit zero1 awards

iPhone 13 की कीमत में 20,000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती, देखें कहाँ मिलेगा बेस्ट ऑफर

iPhone 13 की कीमत में 20,000 रुपये से भी ज्यादा की कटौती, देखें कहाँ मिलेगा बेस्ट ऑफर
HIGHLIGHTS

iPhone 13 पर ऑफर्स की बारिश हो रही है और यदि आप एक iPhone 13 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको क्रोमा पर जाना चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, Croma आपको iPhone 13 पर एक टॉप मोस्ट ऑफर दे रहा है।

क्रोमा ने फोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है।

iPhone 13 पर ऑफर्स की बारिश हो रही है और यदि आप एक iPhone 13 खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको क्रोमा पर जाना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, Croma आपको iPhone 13 पर एक टॉप मोस्ट ऑफर दे रहा है। इस ऑफर में आपको बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफ़र भी दिया जा रहा है। क्रोमा ने फोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। iPhone 13 को पिछले साल 2021 में लॉन्च किया गया था। iPhone 13 सीरीज में iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: यह हफ्ता OTT पर जाने वाला है बेहद खास, लव स्टोरी से थ्रिलर वेब सीरीज़ तक, सब होगा रिलीज़

iPhone 13 पर मिल रही बेस्ट डील 

iPhone 13 price cut on croma

iPhone 13, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है, क्रोमा पर 10,000 रुपये की छूट पर सेल किया जा रहा है। इस कटौती के बाद फोन की कीमत घटकर 69,900 रुपये हो जाती है। इसके अलावा, क्रोमा एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 4000 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इससे कीमत घटकर 64,900 रुपये हो जाती है। अब यदि आपके पास एक पुराना आईफोन है, तो आप अपने आईफोन 13 को लेते समय इसपर भी गजब का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं, जिसके बाद आपको iPhone 13 और भी सस्ते में मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के बाद OTT पर आ रही हैं साउथ की ये फिल्में

यदि आपके पास 64जीबी आईफोन 11 है, तो आप लगभग 16,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके पास 128GB का iPhone है, तो आपको लगभग 18,420 रुपये मिल सकते हैं। इसी तरह, अगर आप अपने iPhone 12 64GB में ट्रेड-इन करना चाहते हैं, तो आपको 21,540 रुपये मिलेंगे। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo