Digit Zero1 Awards 2019: ये केटेगरी हैं शामिल

Digit Zero1 Awards 2019: ये केटेगरी हैं शामिल
HIGHLIGHTS

Digit Zero1 Awards में बेस्ट परफॉरमेंस वाले प्रोडक्ट्स ही बनेंगे विजेता

15 नवम्बर 2018 से 14 नवम्बर 2018 के बीच के प्रोडक्ट्स होंगे नॉमिनेटेड

अपने प्रोडक्ट्स नॉमिनेशन के लिए editor@digit.in पर लिखें

Digit Zero1 Awards को शुरू हुए लगभग एक दशक से ज़्यादा हो गया है जिसके तहत साल के बेस्ट परफॉरमेंस वाले प्रोडक्ट्स को अवार्ड दिया जाता है। इस तरह ब्रांड्स हर साल बेहतरीन परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए बढ़िया प्रोडक्ट्स को बाज़ार में उतारते हैं।

इस प्रतिस्पर्धा में Zero1 Awards से 12 महीने के समय में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा। 2019 के Zero1 Awards के लिए 15 नवम्बर 2018 से 14 नवम्बर 2019 के बीच लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स को रखा जाएगा। ये तारीख इसलिए रखी गई है क्योंकि हम अपनी मैगज़ीन के दिसम्बर इशू में अवार्ड्स पब्लिश करते हैं और हमें टेस्टिंग के लिए कुछ समय भी चाहिए। इस दौरान लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स को भी हमने एम्बार्गो के अन्दर मंगवा लिया है।

Test के दौरान प्रत्येक श्रेणी के प्रोडक्ट्स को एक टेस्ट प्रोसेस से गुज़रना होगा। स्कोर्स को जोड़ कर ही विजेता का पता चलेगा। Zero1 Awards के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेस हमारे रिव्यु टेस्ट प्रोसेस से बहुत मिलता है हालांकि, हम फीचर्स, कीमत और डिज़ाइन के लिए स्कोर को कंसिडर नहीं करते हैं।

Zero1 Awards की यह ख़ासियत है कि यहां प्रोडक्ट्स को रिव्यु प्रोडक्ट की तरह टेस्टिंग के बजे प्रोडक्ट की असली परफॉरमेंस और क्षमता को देखा जाता है।

तो अगर आप बेस्ट परफोर्मिंग गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं तो आप Zero1 Award विनर को चुन सकते हैं क्योंकि इस तरह आपको बेस्ट परफॉरमेंस वाले प्रोडक्ट का पता चलता है और लैपटॉप के फीचर्स, डिज़ाइन या प्राइस के आधार पर इसे विनर नहीं बनाया जाता है।

Zero1 Awards की एक ख़ासियत यह है कि हम प्राइस की ओर नहीं देखते हैं और केवल परफॉरमेंस के आधार पर बेस्ट प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं जिससे उन प्रोडक्ट्स पर भी आपकी नज़र जाएगी जिन्हें आपने कीमत या किसी अन्य कारण से नहीं देखा था। Zero1 Award में इस साल के इंडस्ट्री बेंचमार्क के आधार पर विजेता घोषित किया जाता है।

Zero1 Awards के लिए मौजूद केटेगरी

स्मार्टफोंस

1. Best Premium Smartphones
2. Best High-end Smartphones
3. Best Mid-range Smartphones
4. Best Budget Smartphones
5. Best Android Smartphones
6. Best Camera Smartphones
7. Best Budget Camera Smartphones
8. Best Mid-range Camera Smartphones
9. Best High-end Camera Smartphones

लैपटॉप्स

1. Best Gaming Laptop
2. Best Mid-range Gaming Laptop
3. Best Mainstream Laptop
4. Best Thin and Light Convertible Laptop
5. Best Thin and Light Laptop

कैमरा

1. Best High End Mirrorless Camera

डिस्प्ले

1. Best Gaming Monitor
2. Best 4K Professional Monitor

स्पीकर्स

1. Best Bluetooth Speaker
2. Best Smart Speaker

हेडफोंस

1. Best Wired Headphones
2. Best Wireless Headphones
3. Best Wired IEM (In-Ear monitors)
4. Best Wireless IEM (In-Ear monitors)
5. Best Truly Wireless IEM (In-Ear monitors)

PC कोम्पोनेंट्स

1. Best Desktop Processor
2. Best NVMe SSD
3. Best HDD
4. Best RAM Module
5. Best Graphics Card
6. Best Router
7. Best Liquid CPU-Cooler
8. Best 4-Bay NAS
9. Best Gaming Desktop
10. Best Mechanical Keyboards
11. Best Gaming Headsets
12. Best Gaming Mice
13. Best Intel Mainstream Z390 Motherboard
14. Best AMD Mainstream X570 Motherboard

TV

1. Best 4K HDR TV

Air प्योरीफायर्स

1. Best Air Purifiers

आप कैसे पार्टिसिपेट करें?

अगर आप एक ब्रांड के तौर पर अपना कोई प्रोडक्ट Zero1 Awards के लिए नोमिनेट करना चाहते हैं तो editor@digit.in पर संपर्क कर सकते हैं। यह ध्यान देना होगा कि 15 नवम्बर 2019 के बाद लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स को इस साल के अवार्ड्स में नॉमिनेशन नहीं मिलेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo