इस साझेदारी के तहत इंटेक्स को रिलायंस की तरफ से 1 लाख 4G सेट बनाने का ऑर्डन मिला है. इनमें से 20 हजार सेट जल्द ही उबलब्ध होंगे.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने इंटेक्स के साथ साझेदारी की है जिसके तहत ये दोनों कंपनियां मिलकर एक 4Gस्मार्टफ़ोन को विकसित करेगी. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग 10 हज़ार रूपये होगी.
इस साझेदारी के तहत इंटेक्स को रिलायंस की तरफ से 1 लाख सेट बनाने का ऑर्डन मिला है. इनमें से 20 हजार सेट जल्द ही उबलब्ध होंगे. रिलायंस रिटेल की तरफ से इन्हें बेचा जाएगा. इसमें VOLTE वायस कॉलिंग का भी फीचर होगा. इसके साथ ही कंपनी और भी 4G सेट लाने की तैयारी में है जिनकी कीमत Rs. 5000 तक होगी.
इस बारे में इंटेक्स टेकनोलॉजी के हेड मोबाइल बिजनेज संजय कालीरोना ने जानकारी दी है कि,'' हम रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह डिजिटल इंडिया की तरफ एक अच्छा कदम है और इससे भारत को भी आर्थिक पावरहाउस बनाया जा सकेगा.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मोबाइल ने सभी क्वालिटी टेस्ट पास कर लिए हैं उपभोग्ताओं को जो 4G की स्पीड मिलेगी वह भी कमाल की होगी.
गौरतलब हो कि, रिलायंस जियो VOLTE तकनीक की मदद से 4G वायस कॉलिंग भी लाने की तैयारी में है. आपको जानकारी देदें कि इसे सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि लैंडलाइन सेट पर भी लागू करने का विचार है.