पड़ोसी देश पाकिस्तान में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहां पर आये दिन कई तरह की दिक्कतें आती रहती हैं. अब पाकिस्तान में लोगों को स्लो इंटरनेट स्पीड की दिक्कत आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट काफी धीमा चल रहा है. इससे लोगों को इंटरनेट से जुड़े बेसिक काम करने में भी दिक्कत आ रही है.
पाकिस्तान में स्लो इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सर्विस का एक्सेस लगभग खत्म हो गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को ब्राउजिंग, इमेज, वीडियो और वॉयस नोट जैसी मीडिया फाइलों को अपलोड और डाउनलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाले इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. ऑनलाइन बिजनेस करने वालों के लिए स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है. लेकिन, स्टेबल कनेक्शन फिलहाल वहां पर उपलब्ध नहीं है. इस वजह से लाखों लोग पाकिस्तान में प्रभावित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड पर कितने SIM जारी? ये सरकारी वेबसाइट बता देगी पूरी कुंडली, 2 मिनट में हो जाएगा काम
आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट Downdetector ने भी इसको कन्फर्म किया है. 1 दिसंबर लगभग 11 बजे से WhatsApp, Gmail, Instagram और TikTok के लिए आउटेज में लगातार इजाफा देखा गया है. स्लो इंटरनेट से लोगों को इन प्लेटफॉर्म को भी एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया कामों से जुड़े लोगों को भी दिक्कत का सामना कर पड़ रहा है.
हालांकि, पाकिस्तान में इंटरनेट से जुड़ी समस्या आम बात है. लोगों को आए दिन ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि हाल ही में ऐसे आउटेज में लगातार इजाफा देखा गया है. नवंबर में, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक राजनीतिक विरोध प्रदर्शन के दौरान इस्लामाबाद में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हुई थीं.
जिसके बाद लोगों ने मस्क से स्टारलिंक की सर्विस को उपलब्ध करवाने के लिए कहा था. हालांकि, फिलहाल स्टारलिंक की सर्विस वहां पर उपलब्ध नहीं है. अभी स्लो इंटरनेट स्पीड का कारण साफ नहीं है. इस समस्या के बारे में पाकिस्तान के अधिकारी भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
अक दूसरी खबर के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) हफीजुल रहमान ने कहा कि सरकार ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को रजिस्टर करने की समयसीमा बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है. PTA प्रमुख ने कहा था कि VPN को 30 नवंबर को ब्लॉक नहीं किया जाएगा. लेकिन उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए कोई नई समय सीमा का उल्लेख नहीं किया.
यह भी पढ़ें: Mahindra ने कर दी मौज! इस कार में iPhone से कई गुना ज्यादा RAM, कारण जान हैरान रह जाएंगे