इंटेल के ये पाँचो कंप्यूटर बेहद छोटे व पावरफुल है.
CES 2017 शो के दौरान अपने नए केबी लेक प्रोसेसर लॉन्च करने के तुरंत बाद ही इंटेल ने 5 नए NUC मिनी कंप्यूटर्स को भी लॉन्च किया. ये पाँचो कंप्यूटर्स अपने आप में बेहद ही एडवांस होने के साथ-साथ बेहद ही छोटे भी है. दुर्भाग्य से इंटेल ने अब तक इनकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन पाँचो कंप्यूटर्स में से 2 कंप्यूटर कोर-i3 प्रोसेसर से चलते है, 2 कंप्यूटर कोर-i5 प्रोसेसर से चलते है, वहीं बाकी बचा एक कंप्यूटर कोर-i7 प्रोसेसर से चलता है. कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो कोर-i3 प्रोसेसर से चलने वाले कंप्यूटर में USB टाइप-सी 3.1 पोर्ट है, वहीं कोर-i5 तथा कोर-i7 से चलने वाले कंप्यूटर पर थंडरबोल्ट 3 पोर्ट है.
बाकी बचे कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो पाँचो कंप्यूटर्स में USB 3.0 पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, HDMI पोर्ट, ऑडियो तथा माइक्रो-एसडी पोर्ट मौजूद है. अगर इन कंप्यूटर्स की उपलब्धता की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि कोर-i3 पर चलने वाले कंप्यूटर जल्दी ही उपलब्ध होंगे, वहीं कोर-i5 तथा कोर-i7 पर चलने वाले कंप्यूटर पहली तिमाही में उपलब्ध हो पायेंगे.
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.