CES 2017 शो पर इंटेल ने लॉन्च किये 5 नए NUC मिनी कंप्यूटर
इंटेल के ये पाँचो कंप्यूटर बेहद छोटे व पावरफुल है.
CES 2017 शो के दौरान अपने नए केबी लेक प्रोसेसर लॉन्च करने के तुरंत बाद ही इंटेल ने 5 नए NUC मिनी कंप्यूटर्स को भी लॉन्च किया. ये पाँचो कंप्यूटर्स अपने आप में बेहद ही एडवांस होने के साथ-साथ बेहद ही छोटे भी है. दुर्भाग्य से इंटेल ने अब तक इनकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.
एक नज़र इस पर भी: असुस ने लॉन्च किया रोबोट की तरह दिखने वाला 64GB रैम से लैस एक गेमिंग कंप्यूटर
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन पाँचो कंप्यूटर्स में से 2 कंप्यूटर कोर-i3 प्रोसेसर से चलते है, 2 कंप्यूटर कोर-i5 प्रोसेसर से चलते है, वहीं बाकी बचा एक कंप्यूटर कोर-i7 प्रोसेसर से चलता है. कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो कोर-i3 प्रोसेसर से चलने वाले कंप्यूटर में USB टाइप-सी 3.1 पोर्ट है, वहीं कोर-i5 तथा कोर-i7 से चलने वाले कंप्यूटर पर थंडरबोल्ट 3 पोर्ट है.
एक नज़र इस पर भी: असुस ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 8GB रैम से लैस स्मार्टफोन – Zenfone AR
बाकी बचे कनेक्टिविटी सुविधाओं की बात करें तो पाँचो कंप्यूटर्स में USB 3.0 पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, HDMI पोर्ट, ऑडियो तथा माइक्रो-एसडी पोर्ट मौजूद है. अगर इन कंप्यूटर्स की उपलब्धता की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि कोर-i3 पर चलने वाले कंप्यूटर जल्दी ही उपलब्ध होंगे, वहीं कोर-i5 तथा कोर-i7 पर चलने वाले कंप्यूटर पहली तिमाही में उपलब्ध हो पायेंगे.
एक नज़र इस पर भी: ड्यूल-कैमरा से लैस असुस का ये स्मार्टफोन देगा iPhone 7 Plus के कैमरा को टक्कर
Alaukik Singh
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile