माइक्रोमैक्स इंटीग्रेटेड McAfee मोबाइल असिस्टेंट के साथ अप्रैल 2017 से उपलब्ध होंग.
फोन में सुरक्षा संबंधी खामियों से निपटने के लिए इंटेल सिक्योरिटी और माइक्रोमैक्स ने हाथ मिला लिया है. माइक्रोमैक्स अप्रैल 2017 से इंटीग्रेटेड McAfee मोबाइल एसिस्टेंट के साथ फोन उपलब्ध कराएगा. McAfee मोबाइल एसिस्टेंट आल-इन-वन सिक्योरिटी ऑप्टिमाइजेशन ऐप है. इस ऐप के जरिए मोबाइल रिस्की एप्लीकेशन, मालवेयर और कई अनवॉन्टेड प्रोग्राम्स से सुरक्षा मिलती है.
टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत में 133 मिलियन फोन इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा मोबाइल वॉलेट के इस्तेमाल में भी भारी इजाफा हुआ है. ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिग का प्रयोग पहले से काफी बढ़ गया है. ऐसे में यूजर के अकाउंट्स को खतरा पहले से अधिक है.
इस मौके पर माइक्रोमैक्स की ओर से कहा गया कि भारत में मोबाइल फोन के इस्तेमाल में इजाफा हो रहा है और ऐसे में यूजर की डाटा सिक्योरिटी बहुत जरूरी है. इसलिए हमने दुनिया की सबसे बड़ी साइबर सिक्योरिटी कंपनी के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है. इंटीग्रेटेट McAfee मोबाइल असिस्टेंट से यूजर सेफ ऑनलाइन डिजिटली कनेक्टेड अनुभव ले सकेंगे.
वहीं इंटेल की ओर से कहा गया कि मोबाइल फोन अब जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में हमारा उद्देश्य हर डिवाइस को सिक्योर करना है. मौजूदा समय में 220 मिलियन यूजर को साइबर सिक्योरिटी उपलब्ध करा रहे हैं.