इन्स्टाग्राम यूजर्स अब वैबसाइट से कर पाएंगे पोस्ट पब्लिश
जानें इन्स्टाग्राम के नए फीचर के बारे में
अब अपने PC व मैकबुक से भी कर पाएंगे इन्स्टाग्राम पर पोस्ट
Instagram यूजर्स के लिए एक नई खबर आई है। इन्स्टाग्राम अब यूजर्स को डेस्कटॉप वैबसाइट से सीधे मैक या PC फोटो और विडियो पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है। आपको बता दें कि पोस्ट बनाने की और प्रकाशित करने की क्षमता अभी भी iPad पर उपलब्ध नहीं है।
इन्स्टाग्राम कि डेस्कटॉप वैबसाइट नए तरीके की कार्यक्षमता रखता है जिसके चलते यूजर्स को मोबाइल ऐप्स समान ही फ़िल्टर का उपयोग करने और फोटो, विडियो को संपादित कर सकते हैं। पिछले महीने आई एक रिपोर्ट से इस सुविधा का पता चला था। जब एक उल्लेखनीय टिपस्टर ने डेस्कटॉप वेबसाइड से एक पोस्ट प्रकाशित कैसे की जाती है, इसकी प्रकिया के कुछ स्क्रीनशॉट लिक किये हैं। Instagram के लिए इस नई कार्यक्षमता को सबसे पहले (@MattNavarra) द्वारा देखा गया।
कुछ यूजर्स को यह डेस्कटॉप वैबसाइट के माध्यम से पोस्ट प्रकाशित करने की क्षमता मिली लेकिन कुछ का कहना है कि अभी भी वे डेस्कटॉप से पोस्ट पब्लिश नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए ऐसा संभव है कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इस सुविदा का परीक्षण पहले कुछ यूजर्स के लिए करे और फिर इसे सभी यूजर्स के लिए पेश करे।
अभी इसके स्टेबल अपडेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। देखना होगा कि कब तक इस फीचर से जुड़ी अधिक जानकारी सामने आती है।