Instagram Reels में बड़ा बदलाव, अब इतने मिनट तक की होगी रील, टिकटॉक बैन के बाद कंपनी का नया दांव
Instagram अब केवल फोटो शेयरिंग ऐप नहीं रह गया है. इसको अब Reels शेयरिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर देखा जा रहा है. अब कंपनी ने Reels फीचर में एक बड़ा बदलाव किया है. अगर आप भी Reels देखते हैं या बनाते हैं तो आपको इस बदलाव के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इस बदलाव के बाद आप लंबी Instagram Reels देख पाएंगे.
SurveyInstagram Reels के टाइम ड्यूरेशन में बदलाव की घोषणा कंपनी ने की है. कंपनी ने घोषणा की है कि यूजर्स तीन मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड कर सकेंगे. अभी तक यूजर्स 90 सेकंड्स के Instagram Reels अपलोड कर पाते हैं. लेकिन, इस नई लिमिट के बाद से यूजर्स डबल टाइम ड्यूरेशन वाली रील्स अपलोड कर पाएंगे.
Instagram प्रमुख ने कही ये बात
कंपनी ने कहा है कि इसका मकसद क्रिएटर्स को क्रिएटिव एक्सप्रेशन के लिए ज्यादा जगह प्रोवाइड करना है. Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक रील के माध्यम से अपडेट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “हमने क्रिएटर्स से काफी फीडबैक सुना है कि 90 सेकंड उन लोगों के लिए बहुत कम है जो लंबी स्टोरीज शेयर करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि लिमिट को तीन मिनट तक बढ़ाना आपको वास्तव में उन स्टोरीज को बताने में मदद करेगा जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं.”
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण
उन्होंने आगे कहा कि अब आप तीन मिनट तक की रील्स अपलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने केवल 90 सेकंड्स तक की रील्स की परमशिन दी थी. शॉर्ट फॉर्म वीडियो पर ज्यादा फोकस किया गया है. लेकिन, अब यूजर्स के फीडबैक सुनने के बाद इसको बढ़ाया जा रहा है. पहले की टाइम लिमिट उनके लिए काफी कम थी जो लंबी स्टोरी शेयर करना चाहते थे.
टिकटॉक के बैन होते ही आया नया अपडेट
आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका में टिकटॉक को बैन किया गया है. टिकटॉक के बैन होने के बाद Instagram ने Reels मनें बदलाव की यह घोषणा की है. कंपनी इस बदलाव के जरिए ज्यादा यूजर्स को Reels की ओर खींचना चाह रही है. इसके अलावा Instagram वर्टिकल कंटेंट को बेहतर ढंग से एडजस्ट करने के लिए अपने क्लासिक स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को रेक्टेंगुलर ग्रिड में भी बदल रहा है.
आपको बता दें कि लंबी रील बनने से अब उन क्रिएटर्स को काफी फायदा मिलेगा जिनको डेढ़ मिनट काफी कम लगता था. यूजर्स के लिए अब वे ज्यादा बेहतर तरीके से इन डेप्थ ट्यूटोरिल और हाउ-टू गाइड बना सकते हैं. इसके अलावा वे अब लंबी कहानी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile