Instagram ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर Blend, Reel देखने का बदल जाएगा अंदाज, ऐसे करें इस्तेमाल
Instagram ने एक नया धमाका किया है. कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Blend रखा गया है. यह फीचर आपके और आपके दोस्तों के लिए एक खास Reels फीड बनाता है. यह आपकी पसंद को ध्यान में रखकर रोज नया कंटेंट लाता है. ग्लोबल रोलआउट के साथ यह फीचर Reels को और इंटरैक्टिव और मजेदार बनाने की कोशिश है.
SurveyInstagram Blend क्या है?
Blend एक ऐसा फीचर है, जो आपको अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कस्टमाइज्ड Reels फीड बनाने देता है. चाहे एक दोस्त हो या ग्रुप चैट, यह फीड आपकी और आपके दोस्तों की पसंद और देखने की आदतों के हिसाब से तैयार होता है. रोज नया कंटेंट अपडेट होता है ताकि हर बार कुछ फ्रेश और मजेदार मिले.
यह फीचर इनवाइट-ओनली है, यानी DM ग्रुप में किसी एक को Blend शुरू करना होगा और बाकियों को इनवाइट भेजना होगा. जैसे ही एक दोस्त इनवाइट स्वीकार करता है, शेयर्ड फीड एक्टिव हो जाता है और ग्रुप के सभी मेंबर्स इसे एक्सेस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung यूजर्स को बड़ा झटका! One UI 7 में मिली बड़ी खामी, आनन-फानन में रोकना पड़ा अपडेट, दी गई ये सलाह
कैसे काम करता है Blend?
Blend शुरू करना आसान है. बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करें. इसके लिए वन-ऑन-वन या ग्रुप DM चैट खोलें. इसके बाद चैट स्क्रीन के टॉप पर नया Blend आइकन टैप करें. फिर “Invite” सिलेक्ट करके चैट में दोस्तों को इनवाइट भेजें. जैसे ही एक मेंबर इनवाइट स्वीकार करता है, Blend एक्टिव हो जाता है. आप शेयर्ड फीड को कभी भी चैट में Blend आइकन टैप करके देख सकते हैं.
जब ग्रुप में कोई Reel को लाइक करता है या उसपर रिएक्ट करता है, तो Instagram बाकियों को नोटिफाई करता है. इससे चैट में बातचीत और इंगेजमेंट बढ़ता है.
Reels का सोशल एक्सपीरियंस
Instagram का कहना है कि Blend का मकसद दोस्तों को Reels के जरिए करीब लाना है. यह फीचर Instagram को उसके सोशल रूट्स की ओर ले जाता है. जहां फोकस इन्फ्लुएंसर्स और ऐड्स से हटकर दोस्तों के साथ कनेक्शन पर है. Blend के साथ आप ऐसे कंटेंट देख सकते हैं जो शायद आपकी रेगुलर फीड में न आए और यह Reels का वॉच टाइम भी बढ़ाता है, जिससे आप ऐप पर ज़्यादा वक्त बिताते हैं. यह TikTok जैसी ऐप्स को टक्कर देता है, जहां ऐसा कोई कोलैबोरेटिव फीचर अभी नहीं है.
Spotify Blend से इंस्पायर्ड
Instagram का Blend फीचर Spotify के Blend से प्रेरित है, जो दो या ज़्यादा यूजर्स की म्यूजिक पसंद को मिलाकर एक शेयर्ड प्लेलिस्ट बनाता है, जो रोज अपडेट होती है. ठीक वैसे ही, Instagram Blend हर दिन नया कंटेंट लाता है, ताकि ग्रुप में सभी को कुछ नया और मजेदार मिले.
यह भी पढ़ें: घर बैठें Passport Apply करने का सबसे आसान तरीका, चुटिकयों में हो जाएगा काम, समझ लें सारे स्टेप्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile