यह रीमूवेबल बेस यूनिट के साथ आता है जिसमें HDMI पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट और DC पावर पोर्ट मौजूद है. एडेप्टर और पावर कोर्ड के बिना इस डिवाइस का वज़न 200 ग्राम है.
अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इनफोकस ने दुनिया का सबसे छोटा पोर्टेबल कंप्यूटर कंगारू पेश किया है. कंपनी का दावा है कि 124 मिलीमीटर लंबा, 80.5 मिलीमीटर चौड़ा और 12.9 मिलीमीटर मोटा, यह कंगारू डिवाइस दुनिया का सबसे छोटा पोर्टेबल डेस्कटॉप कंप्यूटर है. कंगारू की कीमत 99 डॉलर (करीब Rs.6,500 रुपये) है और इसकी बिक्री आज से अमेरिका में शुरू हो गई है.
आपको बता दें कि इस डिवाइस का साइज स्मार्टफोन के बराबर है. यह रीमूवेबल बेस यूनिट के साथ आता है जिसमें HDMI पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट, USB 3.0 पोर्ट और DC पावर पोर्ट मौजूद है. एडेप्टर और पावर कोर्ड के बिना इस डिवाइस का वज़न 200 ग्राम है. यह विंडोज हेलो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. यह डिवाइस बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि, यह आम इस्तेमाल में लगभग 4 घंटे तक काम कर सकती है. इस पोर्टेबल कंप्यूटर को माइक्रो-USB पोर्ट की मदद से चार्ज भी किया जा सकता है.
अगर इस डिवाइस के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर इंटेल 'चेरीट्रेल' एटम X5-Z8500 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कंगारू डिवाइस विंडोज 10 पर चलता है. इस पोर्टेबल कंप्यूटर में वाई-फाई 802.11SC और ब्लूटूथ 4.0 वायरलेस कनेक्टिविटी फ़ीचर भी दिया गया है.