digit zero1 awards

अब हवा में मे उड़ान भरेगी Air Taxi, मात्र 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम, ये होगा किराया!

अब हवा में मे उड़ान भरेगी Air Taxi, मात्र 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम, ये होगा किराया!
HIGHLIGHTS

IndiGo Airlines कथित तौर पर एक इनोवेटिव सॉल्यूशन पेश करने की तैयारी कर रहा है जिसे 'Electric Air Taxi' कहा जा रहा है।

InterGlobe Enterprises, Archer Aviation से 200 इलेक्टिक एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए तैयार है।

इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी दिल्ली और गुरुग्राम के क्षेत्रों में परिवहन के पारंपरिक साधनों की तुलना में कई लाभ देने का वादा करती है।

भारत की एक बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo Airlines कथित तौर पर एक इनोवेटिव सॉल्यूशन पेश करने की तैयारी कर रहा है जिसे ‘Electric Air Taxi’ कहा जा रहा है। कंपनी अपनी ये सेवाएं दिल्ली और गुरुग्राम (जिसे पहले गुड़गाँव के नाम से जाना जाता था) के बीच शुरू करने की योजना बना रही है। परिवहन के इस भविष्य के साधन को भारत में लाने के लिए IndiGo की मूल कंपनी InterGlobe Enterprises अमरीका-आधारित Archer Aviation के साथ सहयोग करने वाली है। 

यात्रा की यह नई अवधारणा यात्रियों को दिल्ली और गुरुग्राम शहरों के बीच लंबे ट्रैफिक की भीड़ से बचने में मदद करेगी। 

Air Taxi के लिए Archer Aviation के साथ सहयोग

InterGlobe Enterprises, Archer Aviation से 200 इलेक्टिक एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए तैयार है जो भारत में एयर टैक्सी सेवाओं को लॉन्च करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतीक होगा। 

अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट में बेहतर सुरक्षा के लिए एक पायलट के साथ चार यात्री तक बैठ सकेंगे। इस सहयोग का लक्ष्य एक तेज और कुशल यात्रा विकल्प देना है जबकि यह पर्यावरण पर प्रभाव को भी कम करेगा।

यह भी पढ़ें: इन स्मार्टफोन्स में बना सकते हैं यूनीक AI Wallpaper, लिस्ट में आपका फोन है या नहीं?

Air Taxi के फायदे

इंडिगो की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी दिल्ली और गुरुग्राम के क्षेत्रों में परिवहन के पारंपरिक साधनों की तुलना में कई लाभ देने का वादा करती है। यह हेलिकॉप्टर की तुलना में शोर के स्तर को कम करेगी और यात्रियों के लिए इसमें बेहतर सुरक्षा सुविधाएं होंगी जिनके साथ यह आरामदायक, सुरक्षित और तेज यात्रा का अनुभव देगी। 

समय और किराया

एयर टैक्सी सेवा दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू होगी और कहा जा रहा है कि यह 2026 से चलनी शुरू होगी। यात्री इस 7 मिनट की यात्रा का किराया 2000 रुपए से 3000 रुपए तक होने की उम्मीद कर सकते हैं जो यात्रा के समय और ट्रैफिक के झंझट को कम कर देगा। 

इस समय इस क्षेत्र की यात्रा लगभग 27 किलोमीटर लंबी है और यह 90 मिनट लेती है जिसके लिए किराया 1500 रुपए तक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का खास फीचर, बिना इंटरनेट भी शेयर कर पाएंगे फोटो, वीडियो और बड़ी से बड़ी फाइलें

सर्टिफिकेशन प्रक्रिया

Archer Aviation के CEO और फाउंडर, Adam Goldstein ने पुष्टि कर दी है कि इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को US Federal Aviation Administration द्वारा सर्टिफ़ाई किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इंडिया एविएशन रेगुलेटर, DGCA (Directorate General of Civil Aviation) से भी सहमति लेगी।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है, इसका असली एयरटेक्सी से कोई संबंध नहीं है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo