भारतवंशी गूगल एआर कार्यकारी फेसबुक में शामिल

Updated on 31-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

निखिल चंडोक फेसबुक की कैमरा टीम के उत्पाद प्रबंधन का नेतृत्व करेंगे.

गूगल में ऑग्मेंटेड रियेलिटी (एआर) के प्रोडक्ट डायरेक्टर भारतीय मूल के निखिल चंडोक फेसबुक में शामिल हो गए हैं। चंडोक एआर पर काम कर रही फेसबुक की कैमरा टीम के उत्पाद प्रबंधन का नेतृत्व करेंगे। चंडोक ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह एक ऐसा मंच बनाने की तरफ अग्रसर हैं जो हर जगह वैश्विक एआर अनुभव के निर्माण व खोज की अनुमति देता है। 

चंडोक ने पोस्ट किया, "अब मैं फेसबुक की कैमरा/एआर टीम में शामिल हो गया हूं। मेरी खास तौर से क्रॉस प्लेटफार्म कैमरा सेवाओं को गति देने पर रुचि रहेगी।"
चंडोक गूगल के 'एआरकोर' स्मार्टफोन, एआरप्लैटफॉर्म व ड्रेडीम वीआर प्लैटफॉर्म पर काम कर चुके हैं। फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट

उन्होंने कहा, "मैं ड्रेडीम की टीम और गूगल को छोड़ रहा हूं, लेकिन हमने साथ मिलकर जो काम किया है, उस पर मुझे गर्व है। हमने डेवलपर्स को एआरकोर दिया है और ऑग्मेंटिड रियेलिटी टूल्स की पहुंच को विस्तार दिया है।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By