भूल जाइए IRCTC-UTS Apps! आ गया रेलवे का सुपर ऐप SwaRail, एक ही जगह मिलेंगे सभी फीचर्स, चेक करें डाउनलोड लिंक

भूल जाइए IRCTC-UTS Apps! आ गया रेलवे का सुपर ऐप SwaRail, एक ही जगह मिलेंगे सभी फीचर्स, चेक करें डाउनलोड लिंक

Indian Railways Super App SwaRail: भारतीय रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. Indian Railways का सुपर ऐप ‘SwaRail’ डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है. इस ऐप का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. इसको सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने डेवलप किया है. इसको 31 जनवरी को बीटा टेस्ट के लिए पेश किया गया है.

सभी के लिए इस ऐप को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है. बीटा टेस्टिंग के दौरान ऐप को लिमिटेड लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. ये ऐप का इस्तेमाल कर SwaRail को लेकर फीडबैक देंगे. आपको बता दें कि CRIS (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) रेल मंत्रालय के अधीन एक ऑर्गेनाइजेशन है. यह ष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने और मेंटेन करने में लगा हुआ है.

ETNOW की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के सीनियर अधिकारी ने कहा है कि इंडियन रेलवे का नया सुपर ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसको बीटा टेस्टिंग के लिए लिमिटेड लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. SwaRail ऐप को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है. यह नया ऐप न केवल ट्रैवलर्स के टिकट बुकिंग अनुभवों में क्रांति लाएगा बल्कि मोबाइल फोन में काफी स्टोरेज भी बचाएगा.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

SwaRail ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन के यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हुआ था लेकिन कुछ ही समय में बीटा टेस्ट फुल हो गया. ऐप डेवलपर की ओर कहा गया है कि इसको जल्द ही फिर ओपन किया जाएगा. यूजर्स इस ऐप के बीटा टेस्टिंग को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर जा सकते हैं. आप वहां पर बीटा टेस्टर बनने के लिए अप्लाई कर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

एंड्रॉयड यूजर्स इस लिंक पर सीधे क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Apple यूजर्स यहां लिंक पर क्लिक करके डायरेक्टली इंडियन रेलवे सुपर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं

SwaRail ऐप के फायदे

SwaRail ऐप कई ऐप की सुविधा को इंटीग्रेट करेगा. इस ऐप में ही आपको अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS), नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES), रेल मदद , IRCTC रेल कनेक्ट जैसे ऐप मिल जाएंगे. इससे यूजर्स को रेलवे की सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पडे़गी.

इसका दूसरा फायदा यह भी होगा कि ऐप फोन में स्टोरेज कम करने में मदद करेगा. कई ऐप होने से फोन के स्टोरेज भी भर देते हैं. भारतीय रेलवे के पास अभी IRCTC, रेल सारथी मिलाकर 6-7 ऐप हैं. इस सुपर ऐप से सभी ऐप की सुविधा को एक ही ऐप में इंटीग्रेट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo