गूगल से ज्यादा पेटीएम को तरजीह देते हैं भारतीय पेशेवर

Updated on 22-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

इस सूची में इससे पहले लगातार दूसरे वर्ष दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमेजन ने अब तीन शीर्ष कंपनियों डारेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्यूनिकेशन के बाद चौथा स्थान हासिल किया है।

भारतीय पेशवर अपने वर्कप्लेस के रूप में वैश्विक रूप से बड़ी कंपनियों जैसे गूगल और अमेज़न से ज्यादा घरेलू प्रोद्यौगिकी और मोबाइल इंटरनेट कंपनियों जैसे डाइरेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्युनिकेशंस(पेटीएम) को तरजीह देते हैं। लिंक्डइन की एक नई रपट से यह खुलासा हुआ है। इस रपट में देश की उन 25 कंपनियों की रैंकिंग शामिल है, जो पेशेवरों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। यह रपट लिंक्डइन के स्वामित्व वाले डेटा और इस प्लेटफार्म पर 54.6 करोड़ पेशेवरों की गतिविधियों पर आधारित है।

इस सूची में इससे पहले लगातार दूसरे वर्ष दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमेजन ने अब तीन शीर्ष कंपनियों डारेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्यूनिकेशन के बाद चौथा स्थान हासिल किया है।

Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

पेशेवरों के सोशल नेटवर्क साइट में गुगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने सातवां स्थान हासिल किया है।

Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है कुछ खास ऑफर्स

लिंक्डइन के भारत में संपादक अदिथ चार्ली ने कहा, "शीर्ष कंपनियों की सूची उन कंपनियों के बारे में है, जहां भारत के पेशेवर अब वैश्विक बड़ी कंपनियों के स्थान पर घरेलू कंपनियों के साथ काम करना चाहते हैं।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By