भारतीय नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण हुआ फेल

भारतीय नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण हुआ फेल
HIGHLIGHTS

इसरो ने गुरुवार को अपराह्न 7.0 बजे भारतीय नौवहन उपग्रह प्रणाली 'एनएवीआईसी' के तहत 1,425 किलोग्राम भार वाले इस उपग्रह को पीएसएलवी श्रेणी के एक्सएल संस्करण वाले रॉकेट से लांच किया था.

भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा गुरुवार को भारत के आठवें नौवहन उपग्रह 'आईआरएनएसएस-1एच' का प्रक्षेपण असफल रहा. इसरो के चेयरमैन ए. एस. किरन कुमार ने बताया, "अभियान असफल रहा है."

उन्होंने कहा, "रॉकेट का हीट शील्ड अलग नहीं हो सका. उपग्रह हीट शील्ड के अंदर ही रह गई."

उपग्रह ने पृथ्वी से 507 किलोमीटर ऊपर कक्षा में प्रवेश कर लिया था.

इसरो ने गुरुवार को अपराह्न 7.0 बजे भारतीय नौवहन उपग्रह प्रणाली 'एनएवीआईसी' के तहत 1,425 किलोग्राम भार वाले इस उपग्रह को पीएसएलवी श्रेणी के एक्सएल संस्करण वाले रॉकेट से लांच किया था.

आईआरएनएसएस-1एच भारतीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के एक उपग्रह के स्थानापन्न के तौर पर लांच किया गया था. भारतीय उपग्रह प्रणाली एनएवीआईसी को साधारण शब्दों में भारत की जीपीएस प्रणाली कह सकते हैं.

गुरुवार को अपराह्न 7.0 बजे 44.4 मीटर लंबे और 321 किलोग्राम का चार चरणों वाले पीएसएलवी-एक्सएल रॉकेट ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल के दूसरे लांच पैड से उड़ान भरी.

Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट

इमेज सोर्स

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo