Apple एक प्रीमियम ब्रांड है. इसके लैपटॉप से लेकर फोन तक की मार्केट में खूब डिमांड रहती है. लोग iPhones, iPads या MacBook को प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और परफॉर्मेंस की वजह से काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन, अब Apple यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है.
Apple यूजर्स के लिए भारत सरकार की एजेंसी ने हाई-रिस्क वाली चेतावानी जारी की है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम या CERT-In की वार्निंग के बाद यूजर्स को तुरंत कुछ जरूरी काम अपने ऐपल डिवाइस में कर लेने चाहिए. आपको बता दें कि CERT-In भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आती है. साइबर सिक्योरिटी के खतरे को ध्यान में रखते हुए इसको बनाया गया था.
CERT-In के अनुसार, कई Apple डिवाइस – iPhones, iPads, MacBook और यहां तक कि ब्राउजर Safari भी साइबर क्रिमिनल के टारगेट का शिकार हो सकता है. CERT-In ने 7 नवंबर को इस चेतावनी को जारी किया है. इसमें यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने डिवाइस पर जरूरी अपडेट डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें: सावधान! पाकिस्तानी हैकर्स फिर एक्टिव, चुन-चुन कर भारतीयों को बना रहे निशाना, न करें ये गलती
CERT-In की चेतावनी में बताया गया है कि ऐपल के कई प्रोडक्ट्स में खामी पाई गई है. हालांकि, कंपनी की ओर से iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS, visionOS और Safari के अलग-अलग अपडेट में इसको दूर भी कर दिया गया है. लेकिन, यूजर्स को इसके लिए लेटेस्ट अपडेट पर अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की जरूरत है.
एजेंसी की ओर से बताया गया है कि सिक्योरिटी खामी की वजह से यूजर्स की संवेदनशील और पर्सनल जानकारी साइबर क्रिमिनल तक पहुंच सकती है. नीचे आपको डिवाइस और उनके वर्जन की लिस्ट बता रहे हैं जिन पर खतरा है.
iOS and iPadOS (18.1 और 17.7.1 से पहले के वर्जन)
macOS Sequoia (15.1 और 14.7.1 से पहले के वर्जन)
macOS Ventura (13.7.1 से पहले के वर्जन)
watchOS (11.1 से पहले के वर्जन)
tvOS (18.1 से पहले के वर्जन)
visionOS (2.1 से पहले के वर्जन)
Safari (18.1 से पहले के वर्जन)
यह सलाह दी जाती है कि Apple यूजर्स सुरक्षा खामियों को दूर करने के लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट कर लें. Apple ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.1 जारी किया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp का सीक्रेट कोड..कोई नहीं देख पाएगा आपके चैट्स, बस ऐसा करना होगा सेट