जयपुर की इस कंपनी ने चीन के बाजार में प्रवेश करने से पहले रूसी और अरबी लिपि में इसी एप्लीकेशन की शुरुआत की थी।
भारतीय कंपनी डाटा एक्सजेन ने गुरुवार को चीन में एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया जिसमें लोग चीनी भाषा मंदारिन में ईमल का पता लिख सकते हैं। जयपुर की इस कंपनी ने चीन के बाजार में प्रवेश करने से पहले रूसी और अरबी लिपि में इसी एप्लीकेशन को शुरू की थी।
डोमेन मुक्त इस ईमेल सेवा में एटडाटामेल होगा जिसे चीनी लिपि में रजिस्टर करना होगा। ईमेल एप्लीकेशन चीन के ग्वांगझाऊ शहर में शुरू किया गया है। डाटा एक्सजेन टेक्नोलोजी के संस्थापक व सीईओ अजय डाटा ने कहा, "रूसी भाषा में ईमेल पता की सेवा शुरू करने के बाद हमने अरबी में शुरू की और अब चीनी लिपि में चीन के लोगों के लिए ईमल पता शुरू किया है। "
साथ ही अजय डाटा ने ये भी कहा कि चीन के लोगों के बाद जल्द ही अन्य गैर-अंग्रेजी भाषा में दुनियाभर के अन्य देशों में भी इस एप्लीकेशन की शुरुआत की जाएगी.